अहिवारा। नगर पालिका परिषद अहिवारा द्वारा नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 22 दिसंबर 2025 को आवारा कुत्तों के लिए डिवर्मिंग एवं एंटी-रेबीज टीकाकरण अभियान चलाया गया। यह अभियान पालतू एवं आवारा पशुओं में बढ़ते संक्रमण के खतरे को देखते हुए नागरिकों की सुरक्षा और सार्वजनिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर आयोजित किया गया।
अभियान के दौरान नगर पालिका की टीम एवं पशु चिकित्सा विभाग के सहयोग से क्षेत्र में मौजूद आवारा कुत्तों को डिवर्मिंग दवा एवं एंटी-रेबीज का टीका लगाया गया। साथ ही पशुपालकों को अपने पालतू कुत्तों का समय-समय पर टीकाकरण कराने हेतु जागरूक किया गया, जिससे रेबीज जैसी घातक बीमारी से बचाव सुनिश्चित किया जा सके।
नगर पालिका प्रशासन ने बताया कि इस प्रकार के अभियान से न केवल पशुओं का स्वास्थ्य सुरक्षित होता है, बल्कि आम नागरिकों को भी संक्रमण के खतरे से बचाया जा सकता है। भविष्य में भी नगर पालिका द्वारा नियमित टीकाकरण अभियान एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।