एससी/एसटी एसोसिएशन एवं प्रबंधन के बीच त्रैमासिक बैठक सम्पन्न

एससी/एसटी एसोसिएशन एवं प्रबंधन के बीच त्रैमासिक बैठक सम्पन्न

भिलाई, इस्पात संयंत्र एससी/एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन (पं क्र-6976) के अध्यक्ष श्री कोमल प्रसाद के नेतृत्व में लाईजन ऑफिसर श्री रोहित हरित सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधान आयरन) के बीच दिनाक 17.01.2026 को त्रैमासिक बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री कोमल प्रसाद ने लाईजन आफिसर श्री रोहित हरित को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा संयंत्र के अंदर एवं बाहर कराये जाने वाले ठेका कार्यों हेतु निकाले जाने वाले निविदाओं में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों को 22.5 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किये जाय जिससे हमारे वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित किया जा सके l
अंतर संयंत्र स्थानान्तरण (इंटर प्लांट ट्रांसफर) हेतु गठित समिति केन्द्रीय स्थानान्तरण समिति (CTC) की बैठक समय-समय पर आयोजित की जाये ताकि स्थानान्तरण प्रक्रिया मे पारदर्शिता बनी रहे। समय पर बैठके आयोजित नहीं होने से स्थानान्तरण चाहने वालों की फाइले आगे नहीं बढ़ पा रही है, जिससे कर्मियों के वृद्ध माता-पिता के मेडिकल कंडीशन की वजह से कर्मचारी मानसिक परेशानी से जूझ रहे हैं। जैसे मुद्दों को प्रबंधन के समक्ष प्रमुखता से रखे।
कोमल प्रसाद ने कहा कि भिलाई टाउनशिप के सेक्टर-5 में मान कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) महोदय के कर कमलों से भारत रत्न डॉ आम्बेडकर की गरिमा एवं प्रतिष्ठा के अनुरूप चयनित स्थान में डॉ. आम्बेडकर पुस्तकालय एवं संग्रहालय निर्माण हेतु दिनांक 26.11.2025 को भूमि पूजन सम्पन्न हुआ था। डॉ. आम्बेडकर पुस्तकालय एवं संग्रहालय का निर्माण कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ करने, आगामी डॉ. आम्बेडकर जयंती 14 अप्रैल 2026 के पावन अवसर पर एसोसिएशन की वार्षिक पत्रिका नया सवेरा-2026 को समय पर प्रकाशित कराने की व्यवस्था किया जाय l
भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन ने सेल फेडरेशन कार्यालय को संचालित करने हेतु सडक-8, सेक्टर-4 स्थित फेडरेशन भवन, फेडरेशन के पदाधिकारी को प्रदान किया था। श्री कोमल प्रसाद जी वर्तमान में सेल फेडरेशन के उपाध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं। अत फेडरेशन भवन को तत्काल मान्यता प्राप्त फेडरेशन के उपाध्यक्ष को सौंपे जाने हेतु उचित कार्यवाही करने, डॉ. आम्बेडकर प्रेरणा स्थल सेक्टर-6 के खेल एवं सांस्कृतिक परिसर मे अनुचित स्थान, पर स्थापित डॉ. आम्बेडकर जी की प्रतिमा को उचित स्थान पर स्थापित कर सौंदर्याकरण की जाये एवं प्रतिमा सहित प्रेरणा स्थल की सुरक्षा हेतु अतिशीघ्र सीसीटीवी कैमरा लगाया जाना चाहिए l
एसोसिएशन के महासचिव विजय कुमार रात्रे ने कहा कि महारत्न कम्पनी सेल में होने वाली विभिन्न भर्ती सम्बन्धी विज्ञापनों की कापी एसोसिएशन को प्रदान की जाये। जिससे हमारे अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अभ्यर्थियों को उचित मार्गदर्शन दिलाया जा सके l
हमारे एसोसिएशन के सदस्यों की सदस्यता राशि उनके वेतन से काटने की व्यवस्था किये जाये, भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा संचालित सेक्टर-9 अस्पताल को किसी निजी हाथों में सौंपने की बजाय अपने एम्पलाइज को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने हेतु अपग्रेड किया जाये एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों, नर्सों, फार्मासिस्टों तथा अन्य स्टॉफ की भर्ती सुनिश्चित की जानी चाहिए l
एसोसिएशन के सदस्यों सहित अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तकनीकी प्रशिक्षण हेतु देश के अन्य प्रतिष्ठित प्रतिष्ठानों में भेजने की व्यवस्था प्रवंधन को करना चाहिए l
डॉ. आम्बेडकर प्रेरणा स्थल के समुचित संधारण की मांग सहित एसोसिएशन के कार्यालय को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु नया कम्प्यूटर प्रिटर्स, स्केनर, प्रोजेक्टर सहित इंटरनेट कनेक्शन प्रदान किये जाने की मांग की गई l

कोषाध्यक्ष अनिल खेलवार ने एसोसिएशन के शेष पदाधिकारियों को बीएसपी सिम प्रदान करने की बात उठाई।
इस पर संपर्क अधिकारी श्री रोहित हरित ने कहा कि एसोसिएशन द्वारा उठाये गए मुद्दों पर प्रवंधन काम कर रहा है कहीं कोई कमी है उसको भी समय पर ठीक किया जायेगा l साथ ही सभी मुद्दों से उच्च प्रवंधन को अवगत करा कर कार्य मे गति लाई जायेगी l
बैठक में एसोसिएशन की ओर से उपाध्यक्ष, कमार भारद्वाज, वेद प्रकाश सूर्यवशी, शशांक प्रसाद, संगठन सचिव, परमेश्वर करें, जोनल सचिव, संतज्ञानेश्वर गायकवाड, कालीदास बघेल, संजय कुमार, उत्तम मडावी, यशवंत नेताम, कुजलाल ठाकुर, कार्यकारिणी सदस्य- धरमपालराम, जितेन्द्र कुमार भारती, उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *