जगदलपुर : तोकापाल मेगा स्वास्थ्य शिविर में 172 लाभार्थियों को मिली स्वास्थ्य सेवाएं

जगदलपुर : तोकापाल मेगा स्वास्थ्य शिविर में 172 लाभार्थियों को मिली स्वास्थ्य सेवाएं

जगदलपुर, 26 सितम्बर 2025
स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के उद्देश्य से ’’स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’’ के तहत तोकापाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक विशेष मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में गर्भवती महिलाओं, बच्चों के स्वास्थ्य जांच सहित मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया गया, जिससे स्थानीय समुदाय को व्यापक लाभ पहुंचा।
      इस शिविर में 172 हितग्राहियों ने लाभ लिया, जिसमें 74 गर्भवती माताओं को सेवा दी गई, जिसमें से 19 हाई रिस्क माताओं को चिन्हित करके आवश्यक दवाओं के साथ स्वास्थ्य शिक्षा दी गई। गैर संचारी रोग के 54 हितग्राहियों को आवश्यक उपचार दिया गया एवं शेष 44 अन्य रोगियों का उपचार किया गया। इन हितग्राहियों में 12 मरीजों का सिकलसेल जांच किया गया एवं 25 हितग्राहियों का एचबी, एचआईबी, एचसीबी, वीडीआरएल, पेशाब जांच और रक्त समूह जांच कर आवश्यक सेवा दी गई।
         शिविर का संचालन छत्तीसगढ़ मेडिकल कॉलेज से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा किया गया, जिसमें खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. ऋषभ साव, मेडिकल कॉलेज से आए डॉ, कुष्णा भोयर, डॉ. उमेंद खान, डॉ, मयंक पटेल, डॉ. तुलेश्वर पटेल, अलका ध्रुव, शिवनारायण पाण्डे, जेएल भारद्वाज, मोहन कश्यप, आदिलक्ष्मी राव, डॉलिया पॉल, हेमकुमारी एवं विकासखण्ड के मितानिनों और अन्य स्वास्थ्य अमला का विशेष योगदान रहा। इन चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य अमला ने स्थानीय स्वास्थ्य चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित करते हुए आवश्यक जांच और परामर्श प्रदान किया। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तोकापाल के प्रभारी डॉक्टरों ने बताया कि ऐसे शिविरों से न केवल तत्काल स्वास्थ्य लाभ मिलता है, बल्कि जागरूकता भी बढ़ती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *