उत्तर बस्तर कांकेर : जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

उत्तर बस्तर कांकेर : जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

उत्तर बस्तर कांकेर, 02 जून 2025
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रति वर्ष की भॉति इस वर्ष भी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण योजनांतर्गत जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 01 से 30 मई तक आयोजित किया गया। जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन 30 दिवसीय खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर के क्रीडांगन में मुख्य अतिथि विधायक श्री आशाराम नेताम, मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री भरत मटियारा, नगरपालिका अध्यक्ष श्री अरूण कौशिक के सानिध्य में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि श्री नेताम ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें राष्ट्रीय खिलाड़ी के रूप में उभरने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अपने आप को फिट रखने के लिए खेल गतिविधियॉ एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन करना अति आवश्यक है। कार्यक्रम में श्री भरत मटियारा ने बच्चों को शासन द्वारा हर स्तर पर सहयोग प्रदान करने एवं जिले में विभिन्न खेलों के आयोजन करने की बात कही। इस अवसर पर सभी सम्मानित प्रशिक्षकों को ट्रैक-सूट एवं प्रशिक्षणार्थियों को टी-शर्ट, प्रमाण पत्र तथा फुटबॉल विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की गई।
जिला खेल अधिकारी श्री संजय जैन ने बताया कि ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर विभाग द्वारा संचालित किया गया, जिसमें खिलाड़ी खेल विधाओं की बारीकियों से रूबरू हुए। शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर के खेल मैदान में आयोजित शिविर में फुटबॉल में सतीश यादव, कराटे में राकेश साहू, खो-खो में राजकुमार कोरेटी, एथेलटिक्स में डॉ. मंजू शर्मा, श्रीमति प्रभा जैन, हैण्डबॉल में श्रीमति नमिता साहू, सुश्री परवीन सिद्दिकी, व्हालीबॉल में श्री अनुप जैन, श्रीमति सुनीता रावटे, क्रिकेट में श्री राहुल नाग, श्री संतोष शर्मा और बैडमिंटन में विकास गजबल्ला के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। खेल प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ियों के लिए पेयजल, पौष्टिक आहार आदि समस्त व्यवस्था विभाग द्वारा किया गया। उक्त प्रशिक्षण शिविर में लगभग 105 बालक एवं बालिकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। समापन समारोह के अवसर पर पुरूष वर्ग का फुटबाल मैच का आयोजन किया गया, जिसमें सरोना फुटबाल क्लब और पुसवाड़ा फुटबाल क्लब ने भाग लेकर सरोना को प्रथम एवं पुसवाड़ा को द्वितीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने एवं मंच संचालन हेतु खेल अधिकारी ने कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *