उत्तर बस्तर कांकेर : विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत किसानों को दी जा रही है कृषि के नवीन तकनीकों की जानकारी
अंतागढ़ के ग्राम पंचायत उसेली एवं भानुप्रतापपुर के बैजनपुरी में हुआ आयोजन
उत्तर बस्तर कांकेर, 02 जून 2025
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कृषकों को जागरूक करने विकसित कृषि संकल्प अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले के अंतागढ़ विकासखण्ड के ग्राम उसेली एवं भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के ग्राम बैजनपुरी में विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत शिविर आयोजित किया गया।
ग्राम उसेली में आयोजित कार्यक्रम में सहायक संचालक कृषि एवं नोडल अधिकारी श्री सी. आर. भास्कर द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं खाद बीज भंडारण वितरण के संबंध में तथा कृषि विभाग में संचालित शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी कृषकों को दिया गया। इसके अलावा कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. कोमल सिंह केर्राम द्वारा उन्नत तकनीकां, नई किस्मों, जैविक खेती, खरीफ मौसम के प्रमुख फसलों की आधुनिक तकनीक पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही मृदा परीक्षण के लिए मृदा नमूना संग्रहण व 17 प्रतिशत नमक घोल का जीवांत प्रदर्शन भी किया गया। पशु चिकित्सा विभाग द्वारा केंद्र प्रवर्तित योजनाएं, टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान पर विस्तारपूर्वक जानकारी भी दी गई।
इसी प्रकार भानुप्रतापपुर के ग्राम बैजनपुरी में शिविर आयोजित किया गया, जिसमें ग्राम बैजनपुरी, जामपारा, भैंसाकन्हार-डू, नरसिंगपुर, बयानार, ऊँचपानी, डूमरकोट, हवरकोंदल और कनेचूर के किसान सम्मिलित थे। कार्यक्रम में फसल बीमा डिस्ट्रिक मैनेजर श्री अशोक साहू के द्वारा उन्नत कृषि तकनीक एवं कृषक हितैषी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी किसानों को दी गई। इस अवसर पर संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच, पटेल, विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में कृषकगण उपस्थित रहे।