उत्तर बस्तर कांकेर : कमिश्नर बस्तर श्री डोमन सिंह ने कांकेर जिले अंतर्गत नरहरपुर ब्लॉक मुख्यालय के कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण

उत्तर बस्तर कांकेर : कमिश्नर बस्तर श्री डोमन सिंह ने कांकेर जिले अंतर्गत नरहरपुर ब्लॉक मुख्यालय के कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण

अधिकारी-कर्मचारियों को निर्धारित कार्यालयीन समयावधि में उपस्थिति सुनिश्चित कर बेहतर दायित्व निर्वहन करने दिए निर्देश
शासकीय कार्यालय एवं परिसर की साफ-सफाई हेतु स्वस्फूर्त चलाएं स्वच्छता अभियान-कमिश्नर श्री डोमन सिंह
उत्तर बस्तर कांकेर 10 मई 2025
कमिश्नर बस्तर संभाग श्री डोमन सिंह ने शुक्रवार को कांकेर जिले के भ्रमण के दौरान नरहरपुर विकासखण्ड मुख्यालय के विभिन्न शासकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर विभागीय कामकाज के बेहतर सम्पादन करने सहित जनहितकारी योजनाओं का कारगर कार्यान्वयन सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी शासकीय कार्यालयों तथा कार्यालय परिसरों की साफ-सफाई के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को स्वस्फूर्त होकर सहभागिता निभाने पर बल देते हुए कहा कि स्वच्छता को अपने व्यवहार में शामिल कर अन्य लोगों को भी प्रोत्साहित करें। कमिश्नर ने इस दिशा में सामूहिक सहभागिता से हर महीने तीसरे शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाए जाने कहा।
     कमिश्नर श्री डोमन सिंह ने नरहरपुर में बाल विकास परियोजना कार्यालय के निरीक्षण के दौरान किराए में संचालित उक्त कार्यालय के लिए उपलब्ध अन्य शासकीय भवन चिन्हित किए जाने के निर्देश दिए। वहीं खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय और खण्ड स्रोत समन्वयक कार्यालय में नवीन शौचालय निर्माण सहित रनिंग वॉटर की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने कहा। साथ ही ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान मेगा समर कैम्प को कार्ययोजना के अनुरूप संचालित किए जाने पर बल देते हुए शिक्षक-शिक्षिकाओं की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। तहसील कार्यालय के निरीक्षण में नामांतरण-बंटवारा, सीमांकन प्रकरणों के निराकरण को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए और स्कूली छात्र-छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र प्रदाय के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के साथ समन्वित पहल किए जाने कहा। कमिश्नर ने तहसील कार्यालय के रिकार्ड रूम को निर्वाचन के स्ट्रांग रूम की भांति व्यवस्थित एवं सुरक्षित रखने पर जोर देते हुए रिकार्ड रूम में रिकार्ड का समुचित संधारण के साथ ही नियमित साफ-सफाई करने, निर्धारित दवाई का छिड़काव करने सहित विद्युत आपूर्ति के कटआउट बाहर लगाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसील कार्यालय में आम जनता और किसानों के विश्राम करने के लिए कृषक कक्ष निर्मित किए जाने कहा। कमिश्नर ने जनपद पंचायत कार्यालय में दस्तावेजों के रखरखाव सहित साफ-सफाई की कमी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इस दिशा में जल्द सुधार लाने की चेतावनी दी। उक्त सभी कार्यालयों में कर्मचारियों के सेवा पुस्तिका एवं पासबुक का संधारण, कार्यालयीन केशबुक, नस्तियों एवं पंजियों के संधारण का बारीकी से अवलोकन किया। साथ ही नियमित वेतन भुगतान और अन्य स्वत्वों के सम्बंध में कार्यरत कर्मचारियों से पूछा। इस दौरान एसडीएम श्री अरूण वर्मा और सम्बन्धित विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *