ओजस समाज सेवा समिति दुवारा 5 दिसंबर को एक नशा मुक्ति अभियान का कार्यक्रम किया गया l अध्यक्ष ललिता सिंह एवं महिला शक्ति l

🙏🙏🙏***नशा मुक्ति अभियान ***🙏🙏🙏। समाज सेवा के क्षेत्र में एक पहल 🙏🌹। ओजस समाज सेवा समिति दुवारा 5 दिसंबर को एक नशा मुक्ति अभियान का कार्यक्रम किया गया

यह आयोजन स्कूल के बच्चों के साथ रैली निकालकर किया गया । नशा समाज के लिए वो जहर है जौ ब्यक्ति को समाज को धीरे-धीरे बर्बाद कर देता हैं । यह कार्यक्रम समिति दुवारा नशे के कारण होने वाले दुष्परिणाम, एवं आर्थिक , शारीरिक , मानसिक नुक़सान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया । ओजस समाज सेवा समिति की अध्यक्ष ललिता सिंह के अनुसार नशा केवल शराब ही नहीं बल्कि , बीड़ी , गुटका , तंबाकू, गाजा , सिगरेट जैसी हानिकारक चीज़ों पर भी प्रतिबंध होना चाहिये आजकल बच्चे इन सब के आदि हो रहे है छोटे छोटे बच्चों को सिगरेट व तंबाकू का सेवन करते देखा जाता हैं । नशा मुक्त अभियान का यह कार्यक्रम शासकीय पी एम श्री प्राथमिक शाला रूऑबाधा स्कूल के बच्चों की रैली निकालकर किया गया बच्चों को शपथ दिलाई गई कि **हम कभी भी किसी भी तरह के नशे का सेवन नहीं करैगै **इस अभियान में स्कूल की प्रधान पाठिका श्री मति ज्ञ्यानेश्वरी मिश्रा , संध्या पाठक ,नागेन्द्र मरावी , प्रीती वामन , सुश्री सुधा का सहयोग रहा एवं ओजस समिति की संरक्षक दुर्गा अधिकारी, ने बच्चों को शपथ दिलाई, सह अध्यक्ष सुषमा सिंह अर्चना सर्राफ़ ,प्रणिता शर्मा ,अल्का शर्मा ,रचना सिंह संजय सिंह, प्राची सिंह ,सामली सौनी संजू शुक्ला सुनीता सिंह अर्चना सर्राफ़ आदि उपस्थित रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *