उत्तर बस्तर कांकेर : कमिश्नर बस्तर ने नरहरपुर ब्लॉक के अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक जनहितकारी योजनाओं से हर पात्र व्यक्तियों को करें सेचुरेशन-कमिश्नर श्री डोमन सिंह

उत्तर बस्तर कांकेर : कमिश्नर बस्तर ने नरहरपुर ब्लॉक के अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

जनहितकारी योजनाओं से हर पात्र व्यक्तियों को करें सेचुरेशन-कमिश्नर श्री डोमन सिंह
उत्तर बस्तर कांकेर, 10 मई 2025
कमिश्नर बस्तर संभाग श्री डोमन सिंह ने कहा कि शासन की जनहितकारी योजनाओं से प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभान्वित कर शत-प्रतिशत सेचुरेशन सुनिश्चित करें। आधार कार्ड, एवं आयुष्मान कार्ड के लिए छूटे हुए व्यक्तियों का चिन्हांकन कर उन्हें पंजीयन करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करें। साथ ही राशन कार्ड, श्रमिक कार्ड एवं मनरेगा जॉब कार्ड प्रदान करने के लिए प्राथमिकता से पहल करें। कमिश्नर श्री डोमन सिंह शुक्रवार को कांकेर जिले के भ्रमण के दौरान नरहरपुर ब्लॉक मुख्यालय में खण्ड स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में उक्त निर्देश दिए।
        कमिश्नर ने आंगनबाड़ी केंद्रों में लक्षित बच्चों एवं माताओं को समेकित बाल विकास सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने सहित कुपोषित बच्चों के उपचार पर ध्यान केंद्रित करने कहा कि पोषण पुनर्वास केन्द्र में उपचार हेतु भर्ती किए जाने बच्चों का रोस्टर तैयार करें और पोषण पुनर्वास केन्द्र में स्थान की सुलभता के आधार पर उन्हें लाभान्वित करें। उन्होंने महतारी वंदन योजनांतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों का समय-समय पर सत्यापन किए जाने के साथ ही सूची को अद्यतन किए जाने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान स्कूली बच्चों को मेगा समर कैंप से लाभान्वित कर उनके सृजनात्मक कार्यों को बढ़ावा देने पर बल देते हुए कहा कि बच्चों की नवाचार करने की उत्सुकता और एक-दूसरे से सीखने-समझने की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने व्यापक पहल करें। उन्होंने इस दिशा में शिक्षक-शिक्षिकाओं को विशेष तौर पर रुचि लेकर प्रयास किए जाने की आवश्यकता निरूपित किया। साथ ही आगामी शिक्षा सत्र से न्यौता भोज को पंचायत पदाधिकारियों और मैदानी अमले की सहभागिता से बेहतर आयोजन किए जाने कहा। कमिश्नर ने ग्रीष्मकालीन पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए हेण्डपम्पों और सोलर ड्यूल पम्पों का समुचित संधारण किए जाने के निर्देश दिए और हेण्डपम्प मरम्मत हेतु आवश्यक राइजिंग पाईप एवं अन्य सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने कहा। साथ ही समस्यामूलक ग्रामों में नवीन हैंडपंप स्थापित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर पंचायत नरहरपुर में नागरिकों की बुनियादी सुविधाओं के लिए भी व्यापक पहल करने पर जोर देते हुए पेयजल, बिजली, साफ-सफाई इत्यादि के ध्यान केंद्रित करने कहा। कमिश्नर ने वर्किंग सीजन के मद्देनजर मनरेगा में रोजगारपरक कार्यों को नियमित रूप से संचालित कर ज्यादा से ज्यादा पंजीकृत जॉब कार्डधारकों को रोजगार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास निर्माण कार्यों को बारिश के पहले पूर्ण करने हेतु योजनाबद्ध ढंग से पहल किए जाने कहा। उन्होंने बस्तर विकास प्राधिकरण के स्वीकृत कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही खनिज न्यास निधि और अन्य मदों के तहत स्वीकृत निर्माण कार्यों को भी मानसून के पहले पूर्ण किए जाने कहा। कमिश्नर ने बैठक में राजस्व प्रकरणों के निराकरण स्थिति की विस्तृत समीक्षा करते हुए व्यक्तिगत वनाधिकार पत्रों के धारकों की मृत्यु की स्थिति में फौती-नामांतरण करने सहित आवेदन के आधार पर बंटवारा सुनिश्चित किए जाने के लिए राजस्व विभाग तथा वन विभाग के मैदानी अधिकारी-कर्मचारियों की सयुंक्त कार्यशाला आयोजित कर विस्तृत चर्चा करने कहा। साथ ही कार्ययोजना तैयार कर उक्त प्रकरणों के निराकरण हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कर सम्बन्धित इलाके के वन परिक्षेत्र कार्यालय में आवेदन पत्र प्राप्त करने और निराकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक के दौरान एसडीएम श्री अरुण वर्मा, जनपद पंचायत सीईओ श्री रवि साव सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार, बीईओ, बीआरसी, नगर पंचायत सीएमओ, बाल विकास परियोजना अधिकारी और पीएचई,स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *