दंतेवाड़ा : आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत ‘आदि सेवा पर्व सेवा पखवाड़ा’ का सफल आयोजन ग्राम विकास के लिए तैयार हुए विलेज एक्शन प्लान वीएपी

दंतेवाड़ा : आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत ‘आदि सेवा पर्व सेवा पखवाड़ा’ का सफल आयोजन ग्राम विकास के लिए तैयार हुए विलेज एक्शन प्लान वीएपी

दंतेवाड़ा, 06 अक्टूबर 2025
छत्तीसगढ़ शासन, आदिम जाति विकास विभाग, अनुसूचित जाति विकास विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत की अध्यक्षता में “आदि कर्मयोगी अभियान” अंतर्गत चिन्हांनकित 156 आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक “आदि सेवा पर्व, सेवा पखवाड़ा” का आयोजन किया गया। अभियान के सुचारू संचालन हेतु ग्राम क्लस्टर स्तरीय नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई थी। संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा चयनित ग्रामों का भ्रमण कर ग्राम पंचायतों में बैठकें आयोजित की गईं। इस दौरान ग्रामों का नक्शा तैयार किया गया तथा “2030 तक अपना गांव समृद्ध गांव” के लक्ष्य को साकार करने हेतु ग्राम विकास की रूपरेखा तय की गई।
इन बैठकों के आधार पर ग्राम विलेज एक्शन प्लान वीएपी तैयार कर भारत सरकार की पोर्टल पर अपलोड किया गया। इसके पश्चात 02 अक्टूबर 2025 को चयनित ग्रामों में स्थापित आदि सेवा केन्द्रों एवं ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। इन ग्राम सभाओं में तैयार किए गए विलेज एक्शन प्लान (VAP) पर चर्चा कर अनुमोदन की कार्यवाही पूर्ण की गई तथा ग्राम सभा में सर्वसम्मति से वीएपी को पारित किया गया। ग्राम सभाओं के दौरान उपस्थित आदि साथी, आदि सहयोगी एवं ग्रामवासी जनों को अपने ग्राम के समग्र विकास हेतु “आदि शपथ” दिलाई गई, जिससे ग्रामवासियों में आत्मनिर्भरता, सामुदायिक भागीदारी एवं विकास के प्रति संकल्प का नया उत्साह जागृत हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *