गौरेला पेण्ड्रा मरवाही : आदि कर्मयोगी अभियान के तहत 169 ग्रामों में एक साथ विशेष ग्राम सभाओं का सफल आयोजन

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही : आदि कर्मयोगी अभियान के तहत 169 ग्रामों में एक साथ विशेष ग्राम सभाओं का सफल आयोजन

ग्रामों के सर्वांगीण विकास के लिए “विलेज विज़न प्लान 2030” का हुआ अनुमोदन
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, 04 अक्टूबर 2025
आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत जिले के 169 चिन्हित ग्रामों में 2 और 3 अक्टूबर को  विशेष ग्राम सभाओं का सफल आयोजन किया गया। महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर आयोजित इन ग्राम सभाओं में ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी के साथ “विलेज विज़न प्लान 2030” को ग्राम स्तर पर अनुमोदित किया गया। इस ऐतिहासिक पहल में स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका, महिला सशक्तिकरण, कृषि, सिंचाई, पेयजल, स्वच्छता, सड़क, एवं डिजिटल सुविधाओं जैसे महत्त्वपूर्ण विषयों पर आधारित दीर्घ कालिक योजनाओं को प्राथमिकता दी गई। इन योजनाओं को ग्रामीणों की आवश्यकताओं और सुझावों के अनुरूप तैयार किया गया है, जिससे प्रत्येक ग्राम का आत्मनिर्भर एवं समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके।
      इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने ग्राम सभाओं को संबोधित करते हुए कहा ग्राम सभा लोकतंत्र की नींव है। जब ग्रामीण स्वयं अपने विकास की दिशा तय करते हैं, तभी आत्मनिर्भरता का सपना साकार होता है। विलेज विज़न प्लान 2030 सिर्फ एक दस्तावेज नहीं, बल्कि ग्रामीण विकास की दिशा में एक ठोस रोडमैप है, जिसकी सफलता आदिवासी समाज की सक्रिय भागीदारी पर निर्भर करती है। ग्राम सभाओं में उपस्थित अधिकारियों एवं ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से यह संकल्प लिया कि वर्ष 2030 तक अपने-अपने ग्रामों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाएगा। यह आयोजन आदिवासी समुदाय को सशक्त बनाने, उनमें विकास के प्रति जागरूकता बढ़ाने और आत्मनिर्भरता की दिशा में ठोस कदम बढ़ाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *