कोण्डागांव : ई-मार्केटप्लेस और डिजिटल मार्केटिंग से जुड़े MSMEs, महिला उद्यमियों और स्वसहायता समूह

कोण्डागांव : ई-मार्केटप्लेस और डिजिटल मार्केटिंग से जुड़े MSMEs, महिला उद्यमियों और स्वसहायता समूह

जिला कार्यालय में कार्यशाला का हुआ आयोजन
कोण्डागांव, 30 सितम्बर 2025
जिला कार्यालय सभा कक्ष, कोण्डागांव में शुक्रवार को “ई-मार्केटप्लेस एवं डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से बाज़ार पहुँच एवं विकास” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत सरकार की RAMP योजना के अंतर्गत संपन्न हुआ।
कार्यशाला का शुभारंभ कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “स्थानीय उत्पादों को ई-मार्केटप्लेस एवं डिजिटल मार्केटिंग प्लेटफ़ॉर्म से जोड़कर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई जा सकती है। इस प्रकार की कार्यशालाएँ उद्यमियों और समूहों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होंगी।”
गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM), रायपुर के मास्टर ट्रेनर श्री रोहित तिवारी ने सरकारी खरीद पोर्टल पर पंजीकरण, निविदाओं में भागीदारी, उत्पाद कैटलॉग विकास और MSMEs ई-इनवॉइस से मिलने वाले लाभों पर विस्तार से जानकारी साझा की।
इस अवसर पर श्रीमती कुसुमलता प्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र कोण्डागांव ने RAMP योजना के अंतर्गत संचालित गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योजना के तहत उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम, निर्यात प्रशिक्षण, डिजिटल मार्केटिंग और वित्तीय पहुँच बढ़ाने जैसे प्रयास किए जा रहे हैं, जिनसे सूक्ष्म उद्यमियों के लिए नए अवसर उपलब्ध हो रहे हैं।
कार्यशाला में लगभग 77 प्रतिभागियों  ने हिस्सा लिया, जिनमें जिला विभागीय अधिकारी, महिला उद्यमी, स्वसहायता समूह सदस्य, पारंपरिक कारोबारी एवं स्थानीय MSME प्रतिनिधि शामिल थे।
यह कार्यशाला स्थानीय उद्यमियों, महिला समूहों एवं कारोबारियों को डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से ब्रांडिंग, विपणन और बिक्री क्षमता में वृद्धि हेतु एक सार्थक पहल सिद्ध हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *