अम्बिकापुर : कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक
राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
अम्बिकापुर 30 सितम्बर 2025
कलेक्टर श्री विलास भोसकर की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न राजस्व प्रकरणों की न्यायालयीन स्थिति की जानकारी ली तथा लंबित प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने नामांतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, डायवर्सन, त्रुटि सुधार, वृक्ष कटाई की अनुमति, भू-अर्जन, और डिजिटल हस्ताक्षरिकृत खसरों की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को प्रकरणों के त्वरित समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर ने आधार शीडिंग, आरबीसी6(4) के लंबित प्रकरणों, तथा अन्य महत्वपूर्ण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए तय समयसीमा में इन्हें पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही, किसानों का एग्रीस्टेक पोर्टल में शत-प्रतिशत पंजीयन कराने को निर्देशित किया।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक, श्री राम सिंह ठाकुर, श्री अमृत लाल ध्रुव, सभी एसडीएम, तहसीलदारगण एवं राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।