रायपुर : बलौदाबाज़ार में होगा सायक्लोथॉन-2025 का आगाज़ कल

रायपुर : बलौदाबाज़ार में होगा सायक्लोथॉन-2025 का आगाज़ कल

रायपुर, 27 सितम्बर 2025
छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर बलौदाबाज़ार जिले में 28 सितम्बर 2025  को भव्य सायक्लोथॉन-2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रदेश के राजस्व, आपदा एवं उच्च शिक्षा विभाग मंत्री श्री टंकराम वर्मा हरी झंडी दिखाकर सायक्लोथॉन का शुभारंभ करेंगे।
इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में सांसद, विधायक, पूर्व विधायक एवं जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल होंगे। इनमें प्रमुख रूप से सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, श्रीमती कमलेश जांगड़े, विधायक श्रीमती कविता प्राणलहरे, पूर्व विधायक श्री शिवरत्न शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
यह आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग, जिला बलौदाबाज़ार-भाटापारा द्वारा किया जा रहा है। सायक्लोथॉन का आयोजन 28 सितम्बर 2025, रविवार सुबह 6 बजे से सोनाबरसा (लटुवा) वन विहार केंद्र से प्रारंभ होगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आमजन, युवा एवं खेल प्रेमी, सायक्लोथॉन में भाग लेकर स्वस्थ्य और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *