सूरजपुर : कन्या महाविद्यालय द्वारा सेवा पखवाड़ा अंतर्गत स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम किया गया आयोजित
सूरजपुर, 27 सितंबर 2025
संस्था के प्राचार्य बीएल साहू के निर्देशानुसार एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी पूजांजली भगत के नेतृत्व में महाविद्यालय के छात्राओं ने शहर के हृदय स्थल अग्रसेन चौक एवं पुराना बस स्टैंड के चौपाटी में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता का प्रचार और प्रसार किया गया। इसके अंतर्गत छात्राओं ने आकर्षक मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता के प्रति स्थानीय दुकानदारों व नागरिकों को जागरूकता का संदेश प्रेषित किया ।साथ ही लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई एवं गंदगी से उत्पन्न होने वाले बीमारियों के बारे में लोगों को अवगत कराया गया ।उपस्थित लोगों ने उत्साह पूर्वक नुक्कड़ नाटक के द्वारा प्रदान किये जा रहे संदेशों को अन्य लोगों तक पहुंचाने का संकल्प लिया। कॉलेज के स्वयंसेविकाओं साक्षी गुप्ता, उपासना गोयन, सादिया परवीन ,श्वेता शुक्ला व अन्य के द्वारा प्रभावोत्पादक नुक्कड़ नाटक का मंचन कर उपस्थित जनसमूह को प्रेरित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक रोहित सेठ ,सुप्रिया सिंघल, दिव्यादित्य सिन्हा सहित बड़ी तादाद में नागरिक उपस्थित रहे।