अम्बिकापुर : ‘सेवा पखवाड़ा’ अंतर्गत पेंशन योजनाओं हेतु विशेष शिविर, हितग्राहियों ने लिया लाभ

अम्बिकापुर : ‘सेवा पखवाड़ा’ अंतर्गत पेंशन योजनाओं हेतु विशेष शिविर, हितग्राहियों ने लिया लाभ

अम्बिकापुर 27 सितम्बर 2025
सेवा पखवाड़ा 2025 के तहत समाज कल्याण विभाग द्वारा आज  जिले में पेंशन योजनाओं से संबंधित विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। ये शिविर नगर पालिक निगम अम्बिकापुर, जनपद पंचायत लखनपुर और जनपद पंचायत लुंड्रा में एक साथ लगाए गए, जिनमें बड़ी संख्या में पेंशनधारी हितग्राही उपस्थित रहे।
शिविरों में सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत आधार सीडिंग, मोबाइल नंबर अपडेट, मृत हितग्राहियों का NSAP पोर्टल से नाम हटाना तथा डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC)  का सत्यापन जैसी प्रक्रियाएं की गईं। अधिकारियों ने बताया कि इन कार्यों से पेंशन वितरण प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी एवं सुगम बनेगी।
पेंशनधारियों ने शिविरों में पहुंचकर अपने जरूरी दस्तावेज जमा किए और कई लोगों ने मौके पर ही आधार व मोबाइल नंबर को लिंक कराया। जिन हितग्राहियों की मृत्यु हो चुकी है, उनके नाम हटाने की प्रक्रिया भी पोर्टल पर पूरी की गई, जिससे वास्तविक पात्रों को योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा।
जनपद पंचायत लखनपुर व लुंड्रा तथा नगर पालिक निगम अम्बिकापुर में लगे शिविरों में सैकड़ों हितग्राही पहुंचे और उन्होंने सरकार की इस पहल को सराहा। विभागीय अधिकारियों ने कहा कि पेंशन योजनाओं में तकनीकी सुधार और समयबद्ध सत्यापन से न केवल अनियमितताओं पर रोक लगेगी बल्कि लाभ समय पर सीधे पात्र हितग्राहियों तक पहुंचेगा।
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जिले के अन्य विकासखंडों और नगरीय निकायों में शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि कोई भी पात्र हितग्राही योजना से वंचित न रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *