कोंडागांव : कलेक्टर ने केंद्रीय विद्यालय के बच्चों की ली क्लास
कोंडागांव, 25 सितंबर 2025
कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने आज बड़े कनेरा रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय कोंडागांव में पहुंचकर कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों की क्लास ली। इस दौरान उन्होंने गणित प्रश्नों को हल करने हेतु महत्वपूर्ण टिप्स विद्यार्थियों को दिए और मेहनत के साथ पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने को कहा।कलेक्टर ने बच्चों को प्रश्नों के उत्तर सॉल्व करके दिखाने को कहा और सॉल्व करने में हो रही परेशानियों को पूछा। कलेक्टर ने स्वयं ब्लैक बोर्ड पर प्रश्नों को समझाते हुए चरण बद्ध तरीके से हल करके दिखाया। इस अवसर पर एसडीएम श्री अजय उरांव और विद्यालय के प्राचार्य उपस्थित थे।