अम्बिकापुर : आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा जिले में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न

अम्बिकापुर : आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा जिले में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न

अम्बिकापुर, 27 जुलाई 2025
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा रविवार को जिले के 38 परीक्षा केंद्रों में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। यह परीक्षा पूर्वान्ह 11:00 से 01:15 बजे तक आयोजित की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा में कुल 15819 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया था, जिनमें से 12625 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने सभी व्यवस्थाएं की गईं थी। परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों में उड़नदस्ते और नोडल अधिकारियों द्वारा समय-समय पर औचक निरीक्षण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *