धमतरी : पीईटी-पीएमटी कोचिंग की तैयारी के लिए आवेदन 11 अगस्त तक

धमतरी : पीईटी-पीएमटी कोचिंग की तैयारी के लिए आवेदन 11 अगस्त तक

धमतरी, 23 जुलाई 2025
अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के कक्षा बारहवीं की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण 100 विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी को लिए कोचिंग दी जाएगी। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि ऐसे विद्यार्थी जो बारहवीं में जीवविज्ञान एवं गणित विषय के साथ कम से कम 70 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण और जो ड्रॉप लेकर इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं वे आगामी 11 अगस्त तक आवेदन कलेक्टोरेट स्थित आदिवासी विकास विभाग में जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र एवं योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाईट से अवलोकन एवं डाउनलोड किया जा सकता है। इस परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी जैसे पात्र अभ्यर्थी, परीक्षा केन्द्र, परीक्षा परिणाम आदि की सूचना विभागी वेबसाईट से अभ्यर्थी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *