बेमेतरा : उल्लास साक्षरता अभियान 2025-26 हेतु कार्ययोजना तैयार, कलेक्टर रणबीर शर्मा ने दिए प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश

बेमेतरा : उल्लास साक्षरता अभियान 2025-26 हेतु कार्ययोजना तैयार, कलेक्टर रणबीर शर्मा ने दिए प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश

बेमेतरा ,10 जुलाई 2025
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के दृष्टि सभाकक्ष में सत्र 2025-26 के लिए उल्लास साक्षरता अभियान की तैयारियों को लेकर विस्तृत बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में असाक्षरों एवं स्वयंसेवी शिक्षकों के पोर्टल में पंजीयन, उल्लास कार्यक्रम के लिए वातावरण निर्माण, उल्लास शपथ, नवाचारी गतिविधियाँ, एवं साक्षरता केन्द्रों के सुचारु संचालन जैसे बिंदुओं पर चर्चा की गई।
कलेक्टर श्री शर्मा ने प्रत्येक ब्लॉक में दो-दो मॉडल साक्षरता केन्द्रों की स्थापना, स्मार्ट क्लास स्कूलों का चिन्हांकन, और प्रिंट-रिच शिक्षण वातावरण तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को शीघ्र उन्मुखीकृत कर 15 वर्ष से अधिक उम्र के ड्रॉपआउट बच्चों का चिन्हांकन कर केन्द्रों में जोड़ने की कार्रवाई तेज करने को कहा। बैठक में यह भी तय किया गया कि पंचायती राज संस्थाओं और नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों को अभियान में सक्रिय रूप से जोड़ा जाएगा। FLNAT परीक्षा की तैयारी हेतु सत्र सितंबर 2025 व मार्च 2026 को केंद्रित करते हुए रणनीति बनाई गई।
उल्लास केन्द्रों को बनाया जाएगा प्रिंट-रिच और डिजिटल – जिला व ग्राम पंचायत स्तर पर होगी मॉनिटरिंग
साक्षरता मिशन प्राधिकरण की मासिक बैठक में उल्लास साक्षरता अभियान 2025-26 के क्रियान्वयन हेतु बहुपक्षीय रणनीतियाँ तैयार की गईं। जिला, ब्लॉक, नगर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर मासिक बैठकें आयोजित कर साक्षरता केन्द्रों की प्रगति का सतत मूल्यांकन किया जाएगा।
कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि उल्लास केन्द्रों को आकर्षक, रंगीन, शिक्षण सामग्री युक्त बनाया जाए, जिससे असाक्षरों को सीखने का प्रेरक वातावरण मिले। उन्होंने कहा कि 10वीं और 12वीं के स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं के लिए बोनस अंक योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार हो, ताकि अधिक युवा इस अभियान से जुड़ें। सभी संबंधित विभागों से अभियान में सहयोग की अपेक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि यह सामाजिक जिम्मेदारी है, जिससे जिले को पूर्ण साक्षरता की ओर अग्रसर किया जा सकता है। अंत मे उल्लास साक्षरता की शपथ दिलाई गई द्य बैठक मे जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल, डीईओ कमल बंजारे, सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *