कोण्डागांव : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु आवेदन 25 जून तक
कोण्डागांव, 20 जून 2025
जिले में संचालित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2025-26 व 2025-27 के लिए प्रवेश प्रकिया प्रारम्भ हो गई है। जिले के मुख्यालय कोण्डागांव के जोन्दरापदर, फरसगांव के चिचाड़ी, माकड़ी, मर्दापाल, बड़े राजपुर, विश्रामपुरी, केशकाल और धनोरा में संचालित आईटीआई केन्द्रों में अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन पंजीयन की अंतिम तिथि 25 जून को रात्रि 11:59 बजे निर्धारित की गई है।
पूरी प्रवेश प्रक्रिया चार चरणों में संचालित होगी, जिसमें पहले चरण में 26 जून को मेरिट सूची जारी होगी। इसके बाद 27 और 29 जून को चयन सूची प्रकाशित की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को 30 जून से 02 जुलाई तक प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। दूसरे चरण में 03 से 06 जुलाई के बीच चयन सूची जारी की जाएगी और 06 जुलाई से 09 जुलाई तक प्रवेश लिया जा सकेगा। इसके बाद 10 जुलाई को पोर्टल पर सीट मैट्रिक्स अपडेट किया जायेगा ।
तीसरे चरण में जिन अभ्यर्थियों ने पहले पंजीयन नहीं किया है। उनके लिए दोबारा पंजीयन की सुविधा 11 जुलाई सुबह 10 बजे से 18 जुलाई रात 11:59 बजे तक उपलब्ध रहेगी। तीसरे चरण की मेरिट सूची 19 जुलाई को प्रकाशित होगी। वही चयन सूची 20 और 21 जुलाई को जारी होगी। इस चरण में प्रवेश प्रकिया 22, 23 और 25 जुलाई को संपन्न होगी ।
चौथे और अंतिम चरण में चयन सूची 26 से 28 जुलाई तक जारी की जाएगी तथा प्रवेश 29 से 31 जुलाई के बीच लिया जा सकेगा। इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय वेबसाईट पोर्टल के माध्यम से स्वयं या निकटतम चॉईस सेंटर के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। उपलब्ध सीटों एवं प्रवेश से संबंधित जानकारी विभागीय वेबसाईट में प्रदर्शित की गई है। अधिक जानकारी के लिए शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से संपर्क किया जा सकता है।