कोरिया : आईटीआई में आवेदन करने की अंतिम तिथि होगी 26 जून
गत 16 जून से आरंभ हुई है ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
कोरिया, 20 जून 2025
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में नए शैक्षणिक सत्र में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों को आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 जून निर्धारित कर दी गई है। नया रायपुर अटल नगर स्थित संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण के द्वारा राज्य की समस्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 जून से आरंभ कर दी गई है। आईटीआई करने के लिए जिले के इच्छुक अभ्यर्थी 25 जून की रात 12 बजने के पूर्व तक आवेदन कर सकते हैं। सभी आवेदन केवल वेबसाइट बहपजप.ंकउपेेपवदे.पदब.पद के माध्यम से ही जमा किये जा सकेंगे। विस्तृत जानकारी के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कटगोड़ी के सार्वजनिक सूचना पटल का अवलोकन भी किया जा सकता है। संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण नवा रायपुर अटल नगर छत्तीसगढ़ द्वारा आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी गई है। प्रवेश से संबंधित सभी दिशा-निर्देश एवं नियम वेबसाइट पर उपलब्ध प्रवेश विवरणिका में दिए गए हैं। साथ ही अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि आवेदन करने से पहले विवरणिका का ध्यान पूर्वक अध्ययन करें ताकि किसी प्रकार की गलती न हो। आईटीआई में प्रवेश हेतु जरूरी जानकारी या मदद के लिए अभ्यर्थी निकटतम औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कटगोड़ी के संपर्क नंबर 8827262230 या 8224016470 में संपर्क कर मार्गदर्शन ले सकते हैं।