गौरेला पेंड्रा मरवाही : महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न संविदा पदों पर भर्ती हेतु अनंतिम दावा आपत्ति 21 जून तक आमंत्रित
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 12 जून 2025
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सखी वन स्टॉप सेंटर, मिशन शक्ति के तहत महिला सशक्तिकरण केंद्र और मिशन वात्सल्य योजना के तहत चाईल्ड हेल्पलाईन, बाल संरक्षण इकाई, किशोर न्याय बोर्ड एवं बालक कल्याण के संचालन हेतु विभिन्न संविदा पदों पर भर्ती हेतु अनंतिम दावा आपत्ति 21 जून तक आमंत्रित किया गया है। अनंतिम दावा आपत्ति सूची महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय के सूचना पटल पर तथा जिले की वेबसाइट पर प्राप्त किया जा सकता है। दावा आपत्ति पंजीकृत डाक, स्पीड पोस्ट, कोरियर के माध्यम से स्वीकार होंगे। दावा आपत्ति 21 जून शाम 5.30 बजे तक कार्यालय जिला महिला बाल विकास अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, पिन कोड 495117 में स्वीकार किए जाएंगे। दावा आपत्ति अवकाश के दिनों में भी स्वीकार किए जाएंगे।