गौरेला पेंड्रा मरवाही : राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम-वीवीपेट वेयरहाउस का कलेक्टर ने किया त्रैमासिक निरीक्षण  गौरेला पेंड्रा मरवाही, 09 जून 2025 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आज ईवीएम-वीवीपेट वेयरहाउस शासकीय गुरूकुल विद्यालय पेण्ड्रारोड का त्रैमासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य सीयू, बीयू एवं वीवीपेट मशीनों की सुरक्षा, रखरखाव और भंडारण व्यवस्था की पारदर्शिता सुनिश्चित करना है। कलेक्टर एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति में वेयरहाउस में सील लगे ताले को खोला गया और अलग-अलग कमरों में रखे सीयू, बीयू एवं वीवीपेट मशीनों का अवलोकन किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित बेक ने मशीनों की स्थिति, नियमित जांच और लॉगबुक संधारण के संबंध में जानकारी दी। कलेक्टर ने पदाधिकारियों से कहा कि वेयरहाउस में सभी सुरक्षा मानकों का पालन हो रहा है और मशीनें पूरी तरह सुरक्षित है। निर्वाचन की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए मशीनों का निरीक्षण समय-समय पर किया जाता है। निरीक्षण के दौरान भारतीय जनता पार्टी से जिला अध्यक्ष श्री लालजी यादव एवं श्री कुबेर सिंह और कांग्रेस पार्टी से श्री अशोक शर्मा एवं आमीर खान उपस्थित थे।

उत्तर बस्तर कांकेर : आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

उत्तर बस्तर कांकेर 09 जून 2025
कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6-4 के तहत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए तालाब में डूबने से मृत्यु होने के एक प्रकरण में उनके निकटतम आश्रित के लिए चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। तहसील आमाबेड़ा के ग्राम चंगोड़ी निवासी 45 वर्षीय दुकली बाई नरेटी की तालाब में डूबने से मृत्यु हो जाने पर उनके निकटतम आश्रित चैतराम नरेटी को चार लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *