बीजापुर : माहवारी स्वच्छता दिवस पर जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
बीजापुर, 02 जून 2025
SBI Sanjeevani MMU बीजापुर टीम द्वारा 28 मई 2025 को ग्राम बोरजे में माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं में मासिक धर्म स्वच्छता (Menstrual Hygiene) के प्रति जागरूकता फैलाना था।
कार्यक्रम में डॉ. माधुरी ठाकुर (बीजापुर MMU टीम) द्वारा मासिक धर्म के दौरान साफ-सफाई, संक्रमण से बचाव, सैनिटरी पैड के सुरक्षित उपयोग और उससे जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही, उपस्थित सभी महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को निःशुल्क सैनिटरी पैड का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम में कुल 45 महिलाएं एवं किशोरी बालिकाएं शामिल हुईं। उन्होंने बड़ी उत्सुकता से जानकारी प्राप्त की और जागरूकता के इस प्रयास की सराहना की।
इस आयोजन को सफल बनाने में SBI Sanjeevani MMU बीजापुर टीम के मुकेश मानिकपुरी प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, सिद्ध मौर्य फार्मासिस्ट, मनोरमा उसेंडी लैब तकनीशियन, सियाराम कुड़ियम पायलट की सक्रिय भूमिका रही।
इस अवसर पर ग्राम बोरजे में आयोजित यह कार्यक्रम ग्रामीण महिलाओं और किशोरी बालिकाओं के लिए न केवल शिक्षाप्रद रहा, बल्कि उन्हें एक स्वस्थ और सुरक्षित जीवनशैली अपनाने के लिए भी प्रेरित किया। SBI Sanjeevani MMU टीम इस तरह के सामाजिक सरोकार वाले कार्यक्रमों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति ग्रामीण समाज को सशक्त बनाने हेतु निरंतर प्रयासरत है।