दंतेवाड़ा : ग्राम मंगनार के राशन दुकान केंद्र में चावल उत्सव के तहत 3 माह का एकमुश्त राशि प्रदाय योजना के जमीनी क्रियान्वयन को देखा कलेक्टर ने, कहा हर पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्नों के वितरण बिना अवरोध के शत प्रतिशत प्रदाय सुनिश्चित हो

दंतेवाड़ा : ग्राम मंगनार के राशन दुकान केंद्र में चावल उत्सव के तहत 3 माह का एकमुश्त राशि प्रदाय योजना के जमीनी क्रियान्वयन को देखा कलेक्टर ने, कहा हर पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्नों के वितरण बिना अवरोध के शत प्रतिशत प्रदाय सुनिश्चित हो

ग्राम पंडेवार के एफआरए क्लस्टर क्षेत्र में फलदार पौधों एवं साग सब्जियों के उचित रखरखाव तथा उन्नत मत्स्य पालन तकनीक की दृष्टि से तालाबों को तैयार करने पर दिया जोर
दंतेवाड़ा, 02 जून 2025
जिले के कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने आज दंतेवाड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत मंगनार और पंडेवार का दौरा किया गया। जिसके तहत उन्होंने ग्राम मंगनार के राशन दुकान केन्द्रों में 2 जून से प्रारंभ हुए ’’चावल उत्सव’’ के तहत आगामी तीन माह का एकमुश्त राशि प्रदाय योजना प्रणाली का जायजा लिया। यहा उन्होंने कहा कि हर पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्नों के वितरण प्राथमिकता के साथ तीन माह का राशन समय पर और पूरी मात्रा में उपलब्ध कराया जाए। इस दौरान कलेक्टर ने स्वयं वहां खाद्यान्न उठाव करने आए हितग्राहियों से चर्चा कर खाद्यान्न वितरण के संबंध में जानकारी चाहा। यहां हितग्राहियों ने उन्हें बताया कि उन्हें समय पर हर प्रकार का राशन उपलब्ध हो रहा है।
ज्ञात हो कि जिले के सभी राशन कार्डधारी हितग्राहियों को आगामी 03 माह, जून से अगस्त 2025 तक का चावल एकमुश्त प्रदाय किया जायेगा। यह चावल माह जून 2025 में ही शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से उठाया जा सकेगा। इसके लिए 02 जून 2025 तक समस्त उचित मूल्य दुकानों में 03 माह के खाद्यान्न का भण्डारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिले में 02 जून से ’’चावल उत्सव’’ के साथ 03 माह का चावल एकमुश्त तथा केवल 01 माह (जून 2025) का अन्य सामग्री जैसे शक्कर, चना, नमक एवं गुड़ का वितरण प्रारंभ होगा एवं 10 जून 2025 तक समस्त राशन कार्डधारियों को खाद्यान्न वितरण पूर्ण कराने हेतु कलेक्टर द्वारा निर्देश दिये गये है। इसके तहत जिले में प्रत्येक उचित मूल्य दुकान में 01 जिला स्तरीय नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है। इस निरीक्षण के उपरांत कलेक्टर ने ग्राम कुपेर में आधार अद्यतन (अपडेटशन) केंद्र का निरीक्षण किया और सभी ग्रामीणों का आधार शीघ्रता से अपडेट करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने ग्राम पंचायत भवन की स्थिति को देखकर दीवारों में सीलन की समस्या को गंभीरता से लिया और तत्काल प्रकरण बनाकर मरम्मत हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
 
इसके बाद श्री दुदावत ग्राम पंचायत पंडेवार पहुँचे, जहाँ उन्होंने 7 एकड़ क्षेत्र में विकसित किए जा रहे  एफआरए  क्लस्टर का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने मत्स्य पालन, उद्यानिकी, कृषि और अन्य विभागों की योजनाओं की प्रगति देखी और फलदार पौधों तथा सब्जियों की फसल के संबंध में उचित रखरखाव पर बल दिया साथ ही तालाबों में मत्स्य पालन गतिविधियों को बेहतर तरीके से करने के निर्देश दिए और उपस्थित हितग्राहियों से बातचीत कर उनकी समस्याएँ सुनीं। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री जयंत नाहटा, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *