बलौदाबाजार : जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण क़क्ष स्थापित, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का चिन्हाकन कर पूर्व से तैयारी करने के निर्देश

बलौदाबाजार : जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण क़क्ष स्थापित, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का चिन्हाकन कर पूर्व से तैयारी करने के निर्देश

बलौदाबाजार, 29 मई 2025
आगामी बारिश में जिले में बाढ़ आपदा नियंत्रण के तहत जिला स्तरीय बाढ़ कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिला बाढ़ नियंत्रण का दूरभाष क्रमांक 07727-222454 है जो  संयुक्त जिला कार्यालय के जनदर्शन कक्ष में 24 घंटे संचालित रहेगा। तीन पालियों में अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गई है। कलेक्टर  दीपक सोनी ने जिला स्तरीय समिति गठित कर अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने सभी एसडीएम को वर्षामापी यंत्र को दुरुस्त करनें, राहत शिविरों एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का चिन्हाकन कर पूर्व से तैयारी करने के निर्देश दिए है।
जिला स्तरीय समिति में नोडल अधिकारी एवं अपर कलेक्टर मिथलेश डोण्डे मो. 94255-23514, सहायक नोडल अधिकारी सुरेश देवांगन मो. 78697-77184, जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष मो. 94791-90629, जिला चिकित्सालय नियंत्रण कक्ष का मो.81099-57485 एवं जिला सेनानी नगर सेना नियंत्रण कक्ष मो.  72229-20390 है। 
कलेक्टर श्री सोनी ने खाद्य अधिकारी को राहत शिविरों में खाद्यान्न की आपूर्ति,लोक निर्माण विभाग को मानसून के पूर्व सड़क, पुलिया निर्माण, पशुपालन विभाग को पशुधन में किसी भी प्रकार संक्रामक रोग ना हो इसके लिए पूर्व तैयारी, कृषि विभाग को अतिरिक्त बीज संग्रहण, फसल बीमा की लाभार्थियों की संख्या को बढ़ाने,नगरीय निकाय में सभी नाले एवं नालियों की सफाई बरसात पूर्व सुनिश्चित करने कहा है। स्वास्थ्य विभाग को मौसमी बीमारियों से सम्बंधित दवाइयों की उपलब्धता कराने एवं जलसंसाधन विभाग को अन्य जिलों से नदी में पानी छोड़ने के 12 घन्टे पूर्व सूचना उपलब्ध कराने, साथ ही नदी के जलस्तर पर नजर रखने के निर्देश दिये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *