गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : जिला रेडक्रॉस समिति की बैठक में सदस्यता बढ़ाने, रक्तदान शिविर एवं गतिविधियां आयोजित करने पर विचार-विमर्श
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 29 मई 2025
कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी की अध्यक्षता में अरपा सभा कक्ष में आयोजित जिला रेडक्रॉस समिति की बैठक में सदस्यता बढ़ाने, रक्तदान शिविर लगाने और वार्षिक कैलेण्डर बनाकर जन सहयोग से साल भर विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने पर विचार-विमर्श किया गया। कलेक्टर ने रेडक्रॉस सोसाइटी की भूमिका एवं उद्देश्य से अवगत कराते हुए कहा कि इस समिति के माध्यम से आपात स्थिति, प्राकृतिक आपदा, घायलों के उपचार सहित मानवता की सेवा के लिए आर्थिक मदद की जाती है। उन्होने कहा कि समिति में जमा राशि का उपयोग समिति के अनुमोदन से जरूरत मंदों के लिए किया जाता है तथा आय व्यय का हिसाब रखा जाता है। कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित सभी लोगों से सेवा भाव के लिए आर्थिक सहयोग करने और समिति का आजीवन सदस्य बनने अपील की।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामेश्वर शर्मा ने पिछली बैठक के पालन प्रतिवेदन से अवगत कराया। उन्होंने जिला रेडक्रॉस समिति में सदस्यों की संख्या कम बताते हुए सेवा भावना से कार्य करने के लिए नगरीय क्षेत्रों के गणमान्य नागरिकों को समिति में जोड़ने के लिए स्वयं पहल करने की बात कही। बैठक में जिला रेडक्रॉस एवं जूनियर रेडक्रॉस का चुनाव कराने, स्कूली छात्र-छात्राओं के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने और आगामी 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर सर्वाधिक रक्तदान करने वाले दाताओं को सम्मानित करने पर विमर्श किया गया। बैठक में सिविल सर्जन डॉ. देवेन्द्र पैकरा, समाज सेवी श्री सत्यप्रकाश फरमानिया एवं डॉ. सुकान्त विश्वास सहित समिति के सदस्यगण एवं चिकित्सक उपस्थित थे।