//प्रेस विज्ञप्ति//
दिनांक 27/05/2025
थाना सिटी कोतवाली दुर्ग
*अवैध शराब के खिलाफ दुर्ग पुलिस की कार्यवाही,*
*पुलिस ने मौकेे पर घेेराबंदी कर 01 आरोपी को किया गिरफ्तार,*
*आरोपी के कब्जे से 60 पौवा देशी शोले मसाला मदिरा 10. 800 बल्क लीटर, कीमती 6,000/- रू. एवं शराब बिक्री रकम 310/- रू. व मोटर सायकल सीजी 07 सीएम 4476 कीमती 30,000/- रू. कुल जुमला कीमती 36,310/- रू. को किया जप्त,*
—-000—
पुलिस द्वारा *अवैध शराब के खिलाफ अभियान के तहत* मुखबिर सूचना मिली कि *नदी रोड गंजपारा नयापारा मोड़ दुर्ग के पास कोई व्यक्ति अवैध रूप से शराब अपने पास रखकर बेच रहा है*। सूचना पर *रेड कार्यवाही कर* मौके पर जाकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा जिसका *नाम पता पूछने पर अपना नाम दुष्यंत कुमार चंद्राकर* उम्र 20 साल निवासी चंदखुरी सत्ती चैक थाना पुलगांव जिला दुर्ग बताया जिसके *कब्जे से 60 नग देशी शोले मसाला मदिरा पौव्वा प्रत्येक में 180-180 एम.एल. क्षमता वाली काँच की शीशी में कुल 10.800 बल्क लीटर कुल कीमती 6,000/- रू. एवं शराब बिक्री रकम 310/- रू. व मोटर सायकल ब्ळ 07 ब्ड 4476 कीमती 30,000/- रू. कुल जुमला कीमती 36,310/- रू. को मुताबिक जप्ती पत्रक के गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर* आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 250/2025, धारा 34(2) आबकारी अधिनियम कायम कर आरोपी को न्यायिक *रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया*। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक ममता अली शर्मा, सउनि रामकृष्ण तिवारी, आर. हरीश राव, सतीश वानखेड़े की सराहनीय भूमिका रही।
आरोपी:- दुष्यंत कुमार चंद्राकर उम्र 20 साल निवासी चंदखुरी सत्ती चैक थाना पुलगांव जिला दुर्ग