राजनांदगांव : ग्राम गोड़लवाही के श्री सुकलाल एवं श्री किर्तनराम ने किया नवनिर्मित आवास में गृह प्रवेश
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण
राजनांदगांव 13 मई 2025।
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत जनपद पंचायत छुरिया के ग्राम गोड़लवाही में हितग्राही श्री सुकलाल एवं श्री किर्तन राम को नवनिर्मित आवास में गृह प्रवेश किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री गोपाल सिंह भूआर्य, जनपद सदस्य श्रीमती जैमुन बाई कंवर सहित सरपंच, उपसरपंच, पंच, पंचायत सचिव, आवास मित्र व ग्रामीणजन उपस्थित थे। सभी ने हितग्राहियों को नवनिर्मित आवास में गृह प्रवेश के लिए हार्दिक बधाई दी।
——————-