राजनांदगांव : प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत श्रीमती रेवती और श्री नंदूराम कोर्राम ने नवनिर्मित पक्के मकान में किया गृह प्रवेश
सुशासन तिहार – 2025
–
– प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत जिले के 3799 हितग्राहियों को कराया गया गृह प्रवेश
– छुरिया विकासखण्ड के 1359 नवनिर्मित आवासों में हुआ गृह प्रवेश
राजनांदगांव 13 मई 2025।
केन्द्रीय मंत्री ग्रामीण विकास तथा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सरगुजा जिले के अंबिकापुर में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जिले के 3799 प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया। इसी क्रम में छुरिया विकासखण्ड के 1359 आवासों में भी हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव ने छुरिया विकासखंड के ग्राम पिनकापार में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के हितग्राही श्रीमती रेवती एवं श्री नंदूराम कोर्राम के नवनिर्मित आवास के गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल हुई। उन्होंने हितग्राहियों को पक्के आवास में गृह प्रवेश की हार्दिक बधाई दी। जिला पंचायत अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण तथा शासन की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने योजनांतर्गत निर्माधाधीन आवासों का निरीक्षण कर जल्द से जल्द आवास निर्माण के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच, पंचगण, सचिव, रोजगार सहायक तथा जनपद पंचायत छुरिया के कर्मचारीगण उपस्थित थे।
——————-