गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : मादक पदार्थों पर नियंत्रण एवं कार्रवाई के संबंध में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 13 मई 2025
स्वापक औषधि मनः प्रभावी पदार्थों के अनाधिकृत व्यवसायियों पर व्यापक और प्रभावी नियंत्रण के संबंध में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। अरपा सभा कक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी और पुलिस अधीक्षक श्री एस आर भगत ने मादक पदार्थों पर नियंत्रण एवं कार्रवाई के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर-एसपी ने मादक पदार्थों का सेवन करने वाले लोगों की पहचान कर उनकी सूची तैयार करने कहा, ताकि उनका कौंसलिंग हो सके और उन्हें नशा मुक्ति केन्द्र भेजा जा सके।
बैठक में नशीले पदार्थों से होने वाले नुकसान के प्रति जन जागरूकता हेतु समाज कल्याण विभाग के सहयोग से अभियान चलाने, सभी स्कूलों, कॉलेजों, आश्रम-छात्रावासों के आसपास नशीली पदार्थों के अनाधिकृत व्यापार-व्यवसाय पर रोकथाम के उपाय सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल, एसडीएम पेण्ड्रारोड ऋचा चंद्राकर, प्रभारी उप संचालक समाज कल्याण अमित सिन्हा सहित स्वास्थ्य, आबकारी, खाद्य, कृषि, खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।