एमसीबी : कलेक्टर की अध्यक्षता में युक्तियुक्तकरण की बैठक सम्पन्न

एमसीबी : कलेक्टर की अध्यक्षता में युक्तियुक्तकरण की बैठक सम्पन्न

एमसीबी/03 मई 2025
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शालाओं एवं शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण किये जाने सम्पूर्ण प्रक्रिया को समय-सीमा में पूर्ण किये जाने हेतु कलेक्टर डी. राहुल वेंकट की अध्यक्षता में जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय समिति के सदस्यों की बैठक आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गयी। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा राज्य शासन द्वारा जारी युक्तियुक्तकरण के समस्त निर्देशों की जानकारी दी गई तथा कलेक्टर द्वारा समय-सीमा में इस कार्य को पूर्ण करने हेतु सभी निर्देशित किया गया।
एक ही परिसर में संचालित शालाओं का युक्तियुक्तकरण
एक ही परिसर में संचालित प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक एवं हाईस्कूल का युक्तियुक्तकरण. एक ही परिसर में संचालित प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों का युक्तियुक्तकरण एक ही परिसर में संचालित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यार्थियों का युक्तियुक्तकरण किया जाना है।
शालाओं के युक्तियुक्तकरण के मापदंड
ग्रामीण क्षेत्र हेतु ऐसे विद्यालय जिनकी दूरी 01 कि.मी. से कम तथा दर्ज संख्या 10 से कम, शहरी क्षेत्र हेतु ऐसे विद्यालय जिनकी दूरी 500 मीटर से कम तथा दर्ज संख्या 30 से कम, नक्सल प्रभावित क्षेत्र एवं दूरस्थ वनांचल के विद्यालयों के युक्तियुक्तकरण पर विचार हेतु कलेक्टर का विवेकाधिकार है।
समिति गठन
विकासखण्ड स्तरीय समिति- अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व),अध्यक्ष विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी – सदस्य सचिव सहा.वि.खं. शिक्षा अधिकारी- सदस्य, वि.ख. स्त्रोत समन्वयक सदस्य ’परियोजना अधिकारी, महिला बाल विकास सदस्य।
विकासखण्ड स्तरीय समिति के दायित्व- शालाओं का चिन्हांकन एवं उसे सूचीबद्ध करना, अतिशेष शिक्षकों का चिन्हांकन एवं सूचीबद्ध करना, रिक्त पदों की शालावार सूची बनाना, सूचियों का जिला स्तरीय समिति को प्रेषण, अतिशेष शिक्षकों के चिन्हांकन का प्रमाण पत्र देना, रिक्त पदों को शामिल करने का प्रमाण पत्र देना।
जिला स्तरीय समिति – जिला कलेक्टर-अध्यक्ष, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, सदस्य, जिला मुख्यालय के आयुक्त, नगर निगम सदस्य, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी सदस्य सचिव, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं जिला महिला बाल विकास अधिकारी सदस्य, जिला स्तरीय समिति के दायित्व- विकासखण्ड स्तरीय समिति से प्राप्त शालाओं की सूची का परीक्षण, परीक्षण उपरांत विद्यालयों की सूची संचालक, लोक शिक्षण को प्रेषण, विकासखण्ड स्तरीय समिति से प्राप्त अतिशेष शिक्षकों की सूची का परीक्षण एवं पदस्थापना आदेश जारी करना, जिले में शिक्षक युक्तियुक्तकरण के पश्चात् रिक्त पद न होने की स्थिति में शेष अतिशेष शिक्षकों की सूची संभागीय संयुक्त संचालक को प्रेषित करना, अतिशेष व्याख्याता जिनका समायोजन जिला एवं संभाग स्तर पर नहीं हो पा रहा है उसकी सूची संभागीय संयुक्त संचालक द्वारा संचालक, लोक शिक्षण को प्रेषित करना।
बैठक में एसडीएम लिंगराज सिदार, जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा, महिला बाल विकास अधिकारी आर. के. खाती, नगर पालिका सीएमओ श्रीमती मुक्ता सिंह, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र जायसवाल, बलबिन्दर सिंह, इस्माइल खान, एबीओ वीरेन्द्र पाण्डेय, विजय पाण्डेय, सुदर्शन पैकरा, सुन्दरम कैवर्त्त, ओमशंकर सिंह, देवेन्द्र गुप्ता, परियोजना अधिकारी श्रीमती शशि जायसवाल, सुश्री निर्मला बरवा, सुश्री अंजली सोनी उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *