सांसद विजय बघेल ने पहलगाम आतंकी हमाला में हुऐ शहीदों को श्रधांजलि दी
भिलाई दुर्ग के कलाकारों के द्वारा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आंतकवाद के द्वारा 28 निर्दोष पर्यटकों की क्रूरता पूर्वक हत्या की निंदा करते हुए चित्र कला के माध्यम से सिविक सेंटर रथ चौक भिलाई में प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें सांसद विजय बघेल जी शामिल हुए तथा कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई!
सांसद विजय बघेल ने कहा कि गर्मी के दिनों में हम सभी अपने परिवारजनों के साथ में खुशियां मनाने जम्मू-कश्मीर जाते हैं सभी अपने दुखों को भुलाकर वह पर खुशियां मनाते हैं वह पर मानवता मारी जाती हैं मातम छाया है दर्द भरी चींखें होती है दो आंतकवाद प्रवत्ति लोग उनके द्वारा ये कृत किया गया है 28 लोगों को शहिद कर गोलियां से भून कर निर्दोष लोगों की हत्या की गई उनकी याद में उस दर्द को अपनी कल्पना के अनुसार हमारे दुर्ग भिलाई के कलाकारों के द्वारा चित्रकला के माध्यम से बताने का प्रयास किया गया है, आज हम सब श्रद्धांजलि अर्पित करते है!
आगे श्री बघेल ने कहा की पुरे देश में आक्रोश हैं देश जैसे चाहता है उसी के अनुरूप उन्हें सजा दी जाए उसी के लिए पुरा देश प्रतीबध है 140 करोड़ देश कि जनता की भावना माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ में हैं निश्चित रूप से पुर्ण विश्वास है वो दिन दूर नहीं ऐसे आंतकवादी पुरे देश से जहां भी हो चाहे जमीन में छिपे होंगे जमीन में घुस कर नस्त नाबुत किया जाएगा देश ही नहीं पुरा विश्व संकल्पित है! इस अवसर पर सैकड़ों लोग उपस्थित थे