नारायणपुर : कार्यकर्ता सहायिकाओं के पद हेतु 06 मई तक आवेदन आमंत्रित
नारायणपुर, 23 अप्रैल 2025 आंगनबाड़ी केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण अन्तर्गत नवीन स्वीकृत 01 आंगनबाड़ी केन्द्र में कार्यकर्ता सहायिका पद रिक्त होने के कारण रिक्त पद पर नियुक्ति की जानी है। नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र 06 मई तक कार्य अवधि में शाम 5.30 बजे तक बाल विकास परियोजना कार्यालय, नारायणपुर, (गायत्री मंदिर रोड जीवन, प्राण किराया भण्डार के सामने) सीधे अथवा पंजीकृत डॉक से आमत्रित किया गया है। आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए (एक वर्ष या अधिक सेवा का अनुभव रखने वाली कार्यकर्ता,सहायिका,सह-सहायिका, संगठिका को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जावेगी), आयु की गणना नियुक्ति प्रकिया की सूचना जारी होने की तिथि से की जाएगी। सेवा की अधिकतम आयु 65 वर्ष होगी। आवेदिका उसी ग्राम की स्थायी निवासी होना चाहिए जिस ग्राम में आंगनबाड़ी केन्द्र स्थित हैं (शहरी क्षेत्रों में आवेदिका उसी वार्ड की निवासी होना चाहिए), निवासी होने के प्रमाण में ग्राम की अद्यतन मतदात्ता सूची में दर्ज नाम एवं नगरीय क्षेत्र होने पर संबंधित वार्ड की अद्यतन मतदाता सूची में नाम दर्ज हो तो आवेदन पत्र में उसके क्रमांक का उल्लेख कर प्रतिलिपि लगाई जाए अथवा ग्राम पंचायत के सरपंच अथवा उपसरपंच अथवा पटवारी तथा नगरीय निकायों में वार्ड पार्षद अथवा पटवारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र जिसमें वार्ड एवं ग्राम में निवासरत रहने का पता सहित स्पष्ट उल्लेख हो, मान्य किया जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु 12वीं अथवा 11वीं बोर्ड तथा आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु 8वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।