“एक मुट्ठी दान श्री राम के नाम”
श्री राम जन्मोत्सव समिति जामुल प्रखंड के द्वारा “एक मुट्ठी दान श्री राम के नाम” का अलख जगाकर,घर घर जाकर राम भक्तों ने मुट्ठी भर चावल के रुप में स्नेह एवम् आशिर्वाद प्राप्त किए l
प्रभु श्री राम चंद्र जी के नाम से ही मोक्ष की प्राप्ति होती है, एक मुट्ठी दान से हमे यह प्रेरणा मिलती है कि दान से ही किसी के व्यक्तित्व की पहचान होती है,
हमारे पास जितना है उसी धन से हम यथाशक्ति दान करते हैं, परिणामस्वरूप श्री रामचंद्र जी के पास जितना है उसी में से हमे उपहार स्वरूप कभी न कभी लौटाते है कहने का तात्पर्य यह है कि श्री राम चंद्र जी पालनहार के पास श्री, वैभव, सुख समृद्धि सभी भरपूर है, और हमे वह आशीष स्वरूप हमारे द्वारा किए गए दान के बदले लौटाते है l
इस अभियान में श्री राम जन्मोत्सव समिति भिलाई जिला युवा अध्यक्ष भाई मनीष पाण्डेय जी, जिला सचिव हलधर साहू, जामुल प्रखंड अध्यक्ष अरुण सिंह, युवा अध्यक्ष यशवंत सिंह राजपूत, महिला अध्यक्ष प्रिया गुप्ता, संजय यादव, विजय राव, गणेश राम,भवानी सिंह, अमित राय, भोज बाई साहू, लक्ष्मी शर्मा, ज्योति शर्मा, शांति साहू, नितेश घोड़के, नीरज, नरेन्द्र साहू एवम् अन्य नागरिक गण उपस्थित रहे l