शिवसेना प्रमुख दाऊ राम चौहान ने कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट के आरोप में सख्त कार्रवाई की अपील की
बेमेतरा। शिवसेना ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि बेमेतरा में स्थित सुमित बाजार के मैनेजर को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। बेमेतरा जिले के शिवसेना प्रमुख दाऊ राम चौहान ने कहा कि दुर्ग रोड स्थित अरोरा परिसर में सुमित बाजार नामक दुकान संचालित है, जहां बाहरी प्रदेश से आए लोग काम कर रहे हैं। इस दुकान में बेमेतरा शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के युवक एवं युवतियां काम करते हैं। सुमित बाजार के मैनेजर रवि कुमार अग्रवाल और अन्य सहयोगियों द्वारा इन कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार, गाली-गलौज और मारपीट की गई। इस घटना की शिकायत सिटी कोतवाली थाना बेमेतरा में 31 मई 2024 की रात लगभग 11 बजे की गई।
इस जानकारी के प्राप्त होने पर छत्तीसगढ़ शिवसेना पार्टी के जिला प्रमुख दाऊ राम चौहान ने थाना प्रभारी और जिला पुलिस अधीक्षक से प्रेस और ज्ञापन के माध्यम से अपील की है कि इस घटना की तत्काल जांच की जाए और दोषी पाए जाने पर सुमित बाजार के मैनेजर पर सख्त कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजा जाए। शिवसेना ने इस घटना को अत्यंत निंदनीय बताते हुए इसका कड़ा विरोध किया है। चौहान ने सुमित बाजार के मालिक को चेतावनी दी है कि अगर बेमेतरा में दुकान संचालित करनी है तो स्वच्छ छवि और ईमानदार व्यक्ति को जिम्मेदारी दी जाए, अन्यथा शिवसेना उग्र आंदोलन करेगी और इसकी समस्त जिम्मेदारी सुमित बाजार के मालिक की होगी।