थाना- खुर्सीपार जिला दुर्ग
थाना खुर्सीपार की कार्यवाही आदतन बदमाश कटार के साथ गिरफ्तार।
अवैध रूप से चापड लेकर लोगो को डराने धमकाने वाले युवक गिरफ्तार
दिनांक 09.10.2024 को मुखबिर से सूचना मिली कि भिलाई इस्पात विकास विद्यालय की गेट के पास एक दुबला पतला लडका दाढ़ी वाला जो नीले रंग का धारीदार शर्ट पहना हुआ है, स्टील कलर का धारदार कटार को हाथ में पकडकर लहराकर आने जाने वाले लोगो को डरा रहा है की सूचना पर हमराह स्टाफ के मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचर मुखबिर द्वारा बताये हुलिया का लड़का को घेराबंदी कर समक्ष गवाह पकडा गया जिससे नाम पुछने पर अपना नाम मिथिलेश पाठक पिता स्व बच्चुराम पाठक उम्र 42 वर्ष जोन 02 खुर्सीपार का रहना बताया जिसकी तलाशी लेने पर उसके पैंट की कमर के पीछे छिपाकर रखा स्टील कलर का धारदार कटार कीमती 500 रूपये मिला कि सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को दी गई जिस पर वरिष्ठगण श्रीमान पुलिस श्रीमान पुलिस अधीक्षक महादेय दुर्ग श्री जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुखनंदन राठौर, एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री हरिश पाटिल द्वारा आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करने निर्देशित करने पर थाना प्रभारी श्री अम्बर सिंह भारद्वाज के नेतृत्व पर सउनि करन सोनकर हमराह स्टाप के अपराध क्रमांक 192/24 धारा 25.27 आर्म्स एक्ट कायम कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनो की दी गई आरोपी मिथलेश पाठक को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक श्री अम्बर सिंह भारद्वाज, सउनि करन सोनकर आरक्षक सुभाष यादव, तेज प्रकाश, हेमंत साहू की विशेष भूमिका रही ।