भिलाई इस्पात मजदूर संघ 23 जुलाई स्थापना दिवस मनाया जा रहा है।

प्रेस विज्ञप्ति
भिलाई इस्पात मज़दूर संघ मान्यता प्राप्त यूनियन द्वारा संयंत्र में कार्यरत श्रमिकों के उत्कृष्ट कार्य के लिए एवं सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत सामाजिक संस्थाओं,उत्कृष्टकार्यो में योगदान देने वाली मातृशक्तियों, खिलाड़ियों, स्वास्थ कर्मियों, शिक्षकों, संगीत एवं कला के क्षेत्र में योगदान देने वाले कलाकारों के सम्मान का कार्यक्रम भारतीय मज़दूर संघ के स्थापना दिवस 23 जुलाई पर शाम 6.30 बजे आयोजित किया जायेगा ।
स्थान – महात्मा गांधी कला मंदिर भवन, सिविक सेंटर भिलाई में

भिलाई इस्पात मज़दूर संघ मान्यता प्राप्त यूनियन छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष माननीय श्री डाक्टर रमन सिंह जी से भेंट कर 23 जुलाई भारतीय मज़दूर संघ का स्थापना दिवस पर आयोजित उत्कृष्ट सम्मान समारोह में आमंत्रित किया ।
भिलाई इस्पात मजदूर संघ मान्यता प्राप्त यूनियन के महामंत्री चन्ना केशवलू के नेतृत्व में यूनियन के पदाधिकारी छत्तीसगढ़ शासन के विधानसभा अध्यक्ष
माननीय श्री डाक्टर रमन सिंह जी से उनके निवास स्थान में भेंट कर उन्हें निमंत्रण दिया एवं भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत श्रमिकों के समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई l भिलाई इस्पात मज़दूर संघ ने विधानसभा अध्यक्ष जी को अपने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए अपनी कार्यशैली से भी अवगत कराया गया एवं पहली बार मान्यता में आई यूनियन और प्रबंधन के बीच बैठकों मे निष्क्रियता , संयंत्र में सुरक्षा में लगातार हो रही दुर्घटनाओं के सन्दर्भ में चर्चा की गई ।
भिलाई इस्पात मजदूर संघ द्वारा 23 जुलाई 2024 भारतीय मज़दूर संघ स्थापना दिवस पर महात्मा गांधी कला मंदिर भवन सिविक सेंटर में आयोजित कार्यक्रम भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए उत्कृष्ट सम्मान कर श्रमिकों को पुरस्कृत करने हेतु ” उत्कृष्ठ सम्मान समारोह का आयोजन किया किया जायेगा जिसके लिए विधानसभा अध्यक्ष जी को निवेदनकर आमंत्रित किया गया l
इस अवसर पर मुख्य रूप से संघ के महामन्त्री चन्ना केशवलू,वशिष्ठ वर्मा, जोगेन्द्र कुमार उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *