प्रेस विज्ञप्ति
भिलाई इस्पात मज़दूर संघ मान्यता प्राप्त यूनियन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जी से भेंट कर 23 जुलाई भारतीय मज़दूर संघ का स्थापना दिवस पर आयोजित उत्कृष्ट सम्मान समारोह में आमंत्रित किया ।
भिलाई इस्पात मजदूर संघ मान्यता प्राप्त यूनियन के महामंत्री चन्ना केशवलू के नेतृत्व में यूनियन के पदाधिकारी छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णु देव साय जी से उनके निवास स्थान में भेंट कर उन्हें बधाई दी एवं भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत श्रमिकों के गंभीर समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई l एवं ज्ञापन सौंपा ।भिलाई इस्पात मज़दूर संघ ने मुख्यमंत्री जी को अपने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए अपनी कार्यशैली से भी अवगत कराया गया एवं पहली बार मान्यता में आई यूनियन और प्रबंधन के बीच बैठकों मे निष्क्रियता , संयंत्र में लगातार हो रही दुर्घटनाओं के सन्दर्भ में चर्चा की गई ।
भिलाई इस्पात मजदूर संघ द्वारा 23 जुलाई 2024 भारतीय मज़दूर संघ स्थापना दिवस पर महात्मा गांधी कला मंदिर भवन सिविक सेंटर में आयोजित कार्यक्रम भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए उत्कृष्ट सम्मान कर श्रमिकों को पुरस्कृत करने हेतु ” उत्कृष्ठ सम्मान समारोह संयंत्र में उत्कृष्ट कार्य एवं उनके योगदान के लिए श्रमिक,शिक्षक ,स्वास्थ्य,खेल ,कला एवं संगीत के क्षेत्र में महारत सभी सम्माननीयों का सम्मान किया जायेगा जिसके लिए मुख्यमंत्री जी को मुख्य अतिथि के रूप में निवेदनकर आमंत्रित किया गया l
इस अवसर पर मुख्य रूप से संघ के महामन्त्री चन्ना केशवलू,वशिष्ठ वर्मा, जोगेन्द्र कुमार उपस्थित थे