ईडीपी प्रशिक्षण और आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी के साथ 35% अनुदान का लाभ उठाएं
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत हितग्राही 50 लाख से 20 लाख तक ले सकेंगे सब्सिडीयुक्त ऋण
रायपुर। केन्द्र शासन की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत हितग्राही 50 लाख से 20 लाख तक सब्सिडीयुक्त ऋण लिया जा सकता है। महाप्रबंधक जिला एवं व्यापार उद्योग केन्द्र ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत हितग्राही ऑनलाईन वेबसाइट में पासपोर्ट साईज, आधार कार्ड, आधार कार्ड, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, कार्यकलाप, जनसंख्या एवं अनापत्ति प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता आदि की मूलप्रति अपलोड किया जाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत 35 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। अनुदान प्राप्त करने हेतु ऑनलाईन माध्यम से निःशुल्क ईडीपी प्रशिक्षण की व्यवस्था केन्द्र शासन द्वारा की गई है।