कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं
वर्ल्ड पैरा आर्म रेसलिंग चौम्पियनशीप के लिए फंड की मांग
मंद बुद्धि और शारीरिक रूप से अशक्त आवेदिका ने पेंशन हेतु आवेदन दिया
मजदूरों की मजदूरी का भुगतान न होने पर कलेक्टर का हस्तक्षेप
ग्राम परसदा में स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग
दुर्ग। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और समुचित समाधान एवं निराकरण करने संबंधित विभागों को शीघ्र कार्यवाही कर आवश्यक पहल करने को कहा। जनदर्शन में आज 171 आवेदन प्राप्त हुए।
खुर्सीपार निवासी वर्ल्ड पैरा आर्म रेसलिंग चौम्पियनशीप में भाग लेने फंड की मांग की। उक्त चौम्पियनशीप का आयोजन यूरोप में अगस्त माह में होने वाला है। इसके पहले महाराष्ट्र एवं मथुरा में आयोजित नेशनल एंड पैरा आर्म रेसलिंग चौम्पियनशीप में गोल्ड मैडल प्राप्त कर चुकी है। इस वर्ष भी चौम्पियनशीप में भाग लेना चाहती है लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण बजट वहन करने में असमर्थ है। चौम्पियनशीप में भाग लेकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करना चाहती है। इस हेतु फंड के लिए आवेदन दिया।
ग्राम कौही निवासी आवेदिका ने शारीरिक एवं मंद बुद्धि के चलते पेंशन राशि हेतु आवेदन दिया। अपने पिता के साथ पहंुची आवेदिका, जो कि शारीरिक एवं मंद बुद्धि से ग्रस्त है। पिता ने बताया कि पेंशन राशि के लिए ग्राम पंचायत कौही आवेदन दिया गया था, किंतु आज दिनांक तक इसका लाभ प्राप्त नही हो पाया है। इस पर दोनों ही प्रकरणों में कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग को नियमानुसार कार्यवाही करने को कहा।
मजदूरी पैसा दिलाने आवेदन लेकर पहुंचे मजदूरों ने बताया कि ग्राम निपानी मंडी के धान खरीदी केन्द्र सेवा सहकारी समिति मर्यादित उपार्जन केन्द्र में हेमाली का कार्य करते है। समिति के नियम अनुसार सभी मजदूर आपसी सलाह से किसी एक के खाते में मजदूरी का पैसा ट्रांसफर होने के पश्चात अपने-अपने हिस्से के बंटवारे की बात हुई थी। मेहनताना की पहली किश्त प्राप्त होने पर सभी ने अपने-अपने हिस्से का बंटवारा किया, किंतु दूसरी किश्त आने पर पैसे मंगे जाने पर पैसा नही देने की बात करने लगे, जिससे सभी मजदूर बहुत परेशान और दुखी हैं। मजदूर गांव वाले कोर्ट कचहरी नही जानते और न ही इतने पैसे भी नही है। इस पर कलेक्टर ने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक को तत्काल परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
ग्राम परसदा निवासियों ने स्पीड ब्रेकर बनवाने के लिए आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि रोड के किनारे स्कूल संचालित होने के कारण बच्चों का आना जाना लगा रहता है। चूंकि किसी प्रकार की गति अवरोधक नही होने के कारण रोड पार करने में स्कूली बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गति अवरोधक नही होने की वजह से दुर्घटना घटने की संभावना बनी रहती है। इस पर कलेक्टर ने संबंधित विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
मृतक के परिजनों को मिली 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता
दुर्ग। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 20 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गयानगर भिलाई तहसील व जिला दुर्ग निवासी श्री राशन शर्मा की विगत 14 अप्रैल 2022 को पानी में डूबने से मृत्यु हो गयी थी। इसी प्रकार वार्ड न. 38 मील पारा तहसील व जिला दुर्ग निवासी कोमल साहू की विगत 27 जुलाई 2023 को शिवनाथ नदी में डूबने से मृत्यु हो गयी थी। बजरंग पारा भिलाई शिक्षक नगर थाना सुपेला तहसील व जिला दुर्ग निवासी विभा तिवारी की भी विगत 17 फरवरी 2022 को आग से जलने से मृत्यु हो गयी थी। ग्राम नारधी अमलेश्वर तहसील पाटन जिला दुर्ग निवासी श्री रामाधार वर्मा की विगत 05 जनवरी 2022 को आग से जलने से एवं ग्राम बेलोदी तहसील पाटन जिला दुर्ग निवासी श्री रूद्र नायक की विगत 19 सितंबर 2022 को पानी में डूबन से मृत्यु हो गयी थी।
कलेक्टर द्वारा शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के प्रावधानों के अनुरूप स्व. रोशन शर्मा की पत्नि श्रीमती शोभा शर्मा को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार स्व. कोमल साहू के पिता श्री देवधर पचकौड़ को, स्व. विभा तिवारी के भाई श्री दिनेश कुमार तिवारी को, स्व. रामाधार वर्मा की पत्नि श्रीमती गंगा बाई वर्मा को एवं स्व. रूद्र नायक के पिता श्री घनश्याम नायक को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
जिले में अब तक 126.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
दुर्ग। जिले में 01 जून से 08 जुलाई तक 126.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सर्वाधिक वर्षा 244.1 मिमी पाटन तहसील में तथा न्यूनतम 68.4 मिमी. बोरी तहसील में दर्ज की गई है। इसके अलावा तहसील दुर्ग में 86.6 मिमी, तहसील धमधा में 73.4 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 104.0 मिमी और तहसील अहिवारा में 180.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 08 जुलाई को तहसील दुर्ग में 0.5 मिमी, तहसील धमधा में 8.4 मिमी, तहसील पाटन में 15.1 मिमी, तहसील बोरी में 7.0 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 1.6 मिमी एवं तहसील अहिवारा में 12.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
63 पदों के लिए 12 जुलाई को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन
दुर्ग। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग द्वारा जिले में नियोजकों द्वारा उपलब्ध 63 रिक्त पदों को भरने के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 12 जुलाई को सुबह 10.30 बजे से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग में किया जाएगा। प्लेसमेंट कैम्प में नियोजक एनआईआईटी प्राईवेट लिमिटेड स्मृति नगर भिलाई द्वारा रिलेशनशिप मैनेजर के 20, ब्रांच रिलेशनशिप ऑफिसर के 10, कम्प्यूटर ऑपरेटर के 2 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसी प्रकार नियोजक विहान आयरन एण्ड स्टील भिलाई द्वारा अकाउन्टेंट के 4, प्लांट सुपरवाईजर के 3, ऑटो कैड डिजाइनर एवं मार्केटिंग एक्सक्लूसिव के 2-2, नियोजक फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड रायपुर द्वारा रिलेशनशिप मैनेजर के एवं सिनियर रिलेशनशिप मैनेजर के 10-10 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उप संचालक श्री आर.के.कुर्रे से मिली जानकारी के अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण एवं अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, राशन कार्ड) रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग.निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित हो सकते हैं। पदों, योग्यता, आयु एवं अनुभव से संबंधित जानकारी आवेदक प्लेसमेंट कैम्प स्थल पर प्राप्त कर सकते हैं।