रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में जनहितैषी योजनाओं का लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है। मुख्यमंत्री साय की सरकार ने किसान, महिलाओं और युवाओं के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की हैं, जो प्रदेश की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में किसानों को धान का समय पर भुगतान, गुणवत्तापूर्ण बीज और खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। आदिवासी क्षेत्रों में लघुवनोपजों की खरीदी और तेन्दूपत्ता संग्राहकों को पारिश्रमिक का भुगतान सहकारिता के माध्यम से किया जा रहा है। इससे प्रदेश में आर्थिक समृद्धि के रास्ते खुल रहे हैं।
महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार ने ‘ड्रोन दीदी’ जैसी योजनाओं को लागू किया है। इस योजना के तहत महिलाओं को ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें और अपनी आय में वृद्धि कर सकें। मुख्यमंत्री ने ड्रोन दीदियों से मुलाकात कर उनके प्रयासों की सराहना की और उन्हें प्रोत्साहित किया।
युवाओं के लिए भी सरकार ने कई कार्यक्रम शुरू किए हैं, जिनमें तकनीकी प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर शामिल हैं। भिलाई स्थित छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद टेक्निकल यूनिवर्सिटी में ड्रोन प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है, जिससे युवा नई तकनीकों को सीख सकें और प्रदेश के विकास में योगदान दे सकें।
मुख्यमंत्री साय ने अपने संबोधन में सहकारिता की महत्ता पर बल दिया और कहा कि सहकारिता के माध्यम से प्रदेश में विकास को नई दिशा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सहकारिता हमारी संस्कृति का हिस्सा है और इससे हम सभी के जीवन में सकारात्मक बदलाव आ सकता है।
कृषि मंत्री रामविचार नेताम और सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भी सहकारिता के महत्व को रेखांकित किया और कहा कि सहकारिता के बिना सरकार, संस्कार और समृद्धि की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सहकारिता आंदोलन ने गरीबों और किसानों के जीवन में व्यापक बदलाव लाया है।
इस अवसर पर पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, आईजीकेवी के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल, सीएसवीटीयू के कुलपति डॉ. मुकेश वर्मा और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे। सभी ने सहकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया और प्रदेश के विकास में सहकारिता की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।
छत्तीसगढ़ की जनता मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन और जनहितैषी योजनाओं से लाभान्वित हो रही है, और प्रदेश की प्रगति की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रही है।