कारा-कु-जु- बो- काई- कान फूल कानटेक कराते के नामी प्रशिक्षक सेंसाई गिरी राव द्वारा संस्था के सभी प्रशिक्षक एवं महिला सशक्तीकरण पर भव्य सेमिनार आयोजित किया गया l

प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक 29 जून रविवार को कारा- कु -जु -बो -काई कान फुल-कॉन्टेक्ट कराते के डायरेक्टर व नेशनल अवार्डी फुल कॉन्टेक्ट कराते के देश के नामी प्रशिक्षक सेन्साई गिरी राव द्वारा संस्था के सभी सीनियर व अनुभवी प्रशिक्षको का एक दिवसीय संस्था के प्रशासकीय मजबूती और महिला सशक्तीकरण पर सेमिनार का भव्य आयोजन इन्डियन काफी हाऊस के सभागार मे सूबह10बजे से शाम 4बजे तक संपन्न हुआ ।इस सेमिनार मे अतिथि वक्ता के रूप मे प्रसूति विशेषज्ञ डा मानसी गुलाटी , ट्रेड यूनियन के वरिष्ठ श्रमिक नेता एच एस मिश्रा,छतीसगढ नगर निगम कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, दुर्गा वाहिनी की सह संयोजक किरण मिश्रा , विश्व हिन्दू परिषद के भिलाई शहर महामंत्री विनोद यादव ,पत्रकार साथी हरप्रीत भाटिया थे । इन सभी वक्ताओ ने बहुत अच्छे रूप मे महिलाओ के आत्मरक्षा व आत्मनिर्भरता पर अपने विचारो से प्रकाश डाला व प्रशिक्षको से रुबरु हुए । महिला वक्ताओ ने फुल कॉन्टेक्ट कराते मार्शल आर्ट्स को आत्मरक्षा का अचूक माध्यम बताया । एच एस मिश्रा ने ओध्योगिक इकाईयो से खिलाडियो के सहयोग के लिये बात करेंगे। विनोद यादव ने प्रशिक्षको से कहा की वे अपने सेंटर्स मे बच्चो से मोबाईल के उपयोग पर अन्कुश लगाने व ज्यादा चेटीग नही करने की सलाह दे । हरप्रीत भाटिया ने कहा की जनसहयोग से स्कूलो व कालेजो मे आत्मरक्षा के लिये
शिविरो का आयोजन करेंगे । इस सेमिनार मे प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षकगण – रामकुमार पांडे , गांधी सोनी ,भरत लाल साहू ,श्रवण कुमार साहू ,सुभाष सोनी ,लक्ष्मी तिवारी ,मनोज नेताम ,काजल बेहरा , विधि मिश्रा व महक हुसैन है ।सभी प्रशिक्षकों व वक्ताओ को संस्था का प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया व धन्यवाद ज्ञापन आयोजक सेन्साई गिरी राव ने दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *