नारायणपुर : सुशासन तिहार में 15 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त
कलेक्टर ने शीघ्र निराकरण कराने विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश
नारायणपुर, 23 अप्रैल 2025
छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में जनकल्याण और सुशासन की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम के रूप में सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की यह अभिनव पहल नागरिकों की मांग, शिकायत और समस्याओं के त्वरित समाधान किए जाने हेतु जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रभावी समीक्षा और जिला प्रशासन तथा जनता के बीच सशक्त संवाद भी साकार हो रहा है।
कलेक्टर प्रतिष्ठा मंमगाईं के द्वारा जिले के सभी विभागीय अधिकारियों को शतप्रतिशत 30 अप्रैल तक निराकरण कराने निर्देशित किया गया है। जिले में सुशासन तिहार में 15 हजार 824 आवेदन प्राप्त हुए है, जिसमें मांग के 15 हजार 616 और शिकायत के 208 आवेदन प्राप्त हुए है। सभी आवेदनों में से 486 आवेदनों का निराकरण किया गया है। आदिवासी विकास विभाग में 48 आवेदन, गृह निर्माण मण्डल में 55, उद्यानिकी में 242, विद्युत विभाग में 298, कृषि में 494, महिला आईटीआई में 1, रोजगार कार्यालय में 24, खनिज में 4, खाद्य विभाग में 1134, खेल एवं युवा कल्याण में 9, पुलिस में 1, ग्रामोद्योग में 13, जिला कार्यालय शिकायत शाखा में 2, जल संसाधन में 45, नगर पालिका में 2, पंचायत में 50, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा में 5, ग्राम सड़क अभिकरण में 11, जनपद पंचायत ओरछा में 1444, जनपद पंचायत नारायणपुर में 7713, जिला पंचायत 525, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना 55, परिवहन विभाग में 44, पशु चिकित्सा विभाग में 158, मत्स्य विभाग में 76, महिला एवं बाल विकास विभाग में 742, तहसील छोटेडोंगर 175, एसडीएम नारायणपुर में 10, एसडीएम ओरछा में 5, तहसील ओरछा में 25, तहसील नारायणपुर में 588, लोक निर्माण विभाग 388, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में 1035, आयुर्वेद में 5, स्वास्थ्य विभाग में 34, वनमंडल विभाग में 22, उद्योग एवं व्यापार में 26, आबकारी विभाग में 1, चिप्स में 24, वित विभाग में 5, श्रम विभाग में 27, समाज कल्याण विभाग में 3, जिला विपणन विभाग में 2, कलेक्टर कार्यालय में 31, केन्द्रीय बैंक में 1, दूरसंचार में 3, लीड बैंक में 1, राजीव गांधी शिक्षा मिशन में 1, जिला शिक्षा कार्यालय में 85, विकासखण्ड शिक्षा ओरछा में 19 एवं विकासखण्ड शिक्षा नारायणपुर में 113 आवेदन प्राप्त हुए है।