वन मंडलाधिकारी चंद्रशेखर शंकर परदेशी के मार्गदर्शन में पर्यावरण जागरूकता के लिए साइकिल रैली, पक्षी दर्शन और व्यापक पौधारोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण को दिया गया नया आयाम
दुर्ग। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन मंडल दुर्ग द्वारा पर्यावरण संरक्षण पौधारोपण एवं पर्यावरण जागरूकता के लिए व्यापक कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रातः 7 बजे वन मंडल कार्यालय से वन मंडलाधिकारी चंद्रशेखर शंकर परदेशी के मार्गदर्शन में भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने खुद भी साइकिल चलाते हौसला अफजाई करते हुए मालवीयनगर चौक से राजेंद्र पार्क होते हुए बस स्टैंड, गांधी पुतला से शीतला मार्केट होते हुए पद्मनाभपुर गौरव पथ, जेल तिराहा, ठगड़ा बांध ओवरब्रिज होते तालपुरी नगर वन में सायकिल रैली का समापन किया। सायकिल रैली में सहभागिता दिखाते हुए स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राएं, एनसीसी, एनएसएस के कैडेट्स, सामाजिक संगठनों अधिकारी कर्मचारियों एवं नागरिकों ने अपनी-अपनी साइकिलों में सामने पर्यावरण जागरूकता नारे लिखी तख्तियां टांगकर ’सुखी धरती करे पुकार, वृक्ष लगाकर करो श्रृंगार, सांसे हो रही हैं कम, आओ पेड़ लगाएं हम, वन ही जीवन है… इत्यादि नारों के साथ रैली में शामिल हुए।
रैली तालपुरी नगर वन पहुंचते ही सबने नगर वन भ्रमण किया। इसके बाद छत्तीसगढ़ के पक्षी अभयारण्य गिद्धवा परसदा से आए पक्षी मित्र एवं विशेषज्ञों ने बांध में जल क्रीड़ा कर रहे पक्षियों को उनके नाम, निवास, परिचय, प्रजाति आदि के साथ बायनेकुलर के द्वारा सबको पक्षी दर्शन कराया। इसके पश्चात पौधारोपण का कार्यक्रम शुरू हुआ। संभागायुक्त श्री सत्यनारायण राठौड़ ने प्रथम पौधा रोपित कर कार्यक्रम की शुरुवात की। पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला, वन मंडलाधिकारी श्री चंद्रशेखर शंकर परदेशी, डीआईजी बीएसएफ श्री वी.एम. बाला, डॉ. तारिक अहमद सीएमओ बीएसएफ के साथ बीएसएफ के अन्य अधिकारी एवं जवान, उप वन मंडलाधिकारी श्री डी.के. सिंग, युवोदय जिला समन्वयक श्री शशांक शर्मा तथा स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राएं, पर्यावरण मित्र मंडल भिलाई, स्वच्छता ही सेवा है समिति भिलाई, स्वच्छ धरा समिति, मिशन 100 करोड़ पौधारोपण समिति भिलाई, ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया दुर्ग, युवोदय दुर्ग के दूत, वृक्ष मित्र दुर्ग, पर्यावरण संदेश भिलाई, मास्टर एस्केटिक समूह भिलाई, ऑक्सी जोन समूह दुर्ग, युवा शक्ति संगठन बोरसी सहित अनेक संस्थाओं, नागरिकों, अधिकारी-कर्मचारियों ने बारी बारी से पौधारोपण किया।
पौधारोपण पश्चात मंचीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संभागायुक्त श्री एस.एन. राठौड़ ने वृक्ष, वन एवं ऑक्सीजन के बारे में व्यापक मार्गदर्शन दिया। इस कड़ी में पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने घटते हरियाली, बढ़ते तापमान, अनियमित वर्षा के संबंध में बताते हुए हर व्यक्ति को पौधा लगाकर संरक्षित करने कहा। बीएसएफ की भी वृक्षारोपण में बड़ी भूमिका रही। डीआईजी बीएसएफ वी.एम. बाला ने सारगर्भित संबोधन देते हुए हर व्यक्ति को पौधा लगाने, उसे बड़ा करने हेतु मार्गदर्शन दिया। वन मंडलाधिकारी ने विश्व पर्यावरण दिवस को रेखांकित करते हुए पौधे लगाकर उसे बढ़ाने एवं वृक्ष बनाने आव्हान किया। पर्यावरण विद डॉ. विश्वनाथ पाणिग्राही ने शेरो शायरी के माध्यम से एवं अनेक दृष्टांत के साथ वृक्ष एवं वन के महत्व को प्रतिपादित करते हुए दुर्ग के निरंतर बढ़ते तापमान के नियंत्रण के लिए तालपुरी नगर वन की तर्ज पर और भी नगर वन विकसित करने हेतु ज्ञापन संभागायुक्त को दिया। जिसका उपस्थित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ समर्थन किया। इसके पश्चात पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली संस्थाओं, स्वयं सेवी संगठनों एवं पर्यावरण मित्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन शायरी एवं कविताओं के माध्यम से सोनाली सेन एवं कमल साहू ने किया। कार्यक्रम के अंत में उप वनमंडलाधिकारी डी.के. सिंग ने आभार प्रदर्शन एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।