अमित शाह ने किया कांग्रेस के फैसले पर प्रहार, कहा – “बार-बार हार के कारण भाग रही है कांग्रेस”
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग आज शुरू हो रही है, जिसके बाद शाम को एग्जिट पोल के नतीजे आने वाले हैं। लेकिन कांग्रेस ने अपना फैसला किया है कि वह टीवी चैनलों पर होने वाली एग्जिट पोल डिबेट में शामिल नहीं होगी। इस पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चुटकी ली है।
शाह ने कहा कि कांग्रेस ने लंबे समय से डिनायल मोड में रही है, चुनाव में बहुमत की उम्मीद जताते हुए भी उन्हें एग्जिट पोल में हार का अंदेशा है। इसलिए वे मीडिया के सामने नहीं आ सकते और एग्जिट पोल को बायकॉट कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल लंबे समय से हो रहे हैं, लेकिन इस बार कांग्रेस को उनकी हार का कारण समझ नहीं आ रहा है, इसलिए वे बायकॉट कर रहे हैं। शाह ने कहा कि जब से राहुल गांधी ने कांग्रेस की कमान संभाली है, तब से कांग्रेस डिनायल मोड में है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपनी प्रचंड हार का पता चल गया है, तो अब वे मीडिया और जनता के सामने कैसे दिख सकते हैं? इसलिए कांग्रेस एग्जिट पोल से भाग रही है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी से कहा कि हार का सामना करें और आत्मचिंतन करें।
यह टिप्पणी कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के बयान के बाद आई है, जिन्होंने कहा कि पार्टी ने एग्जिट पोल की डिबेट में भाग नहीं लेने का फैसला किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि परिणाम घोषित होने से पहले किसी भी तरह के सार्वजनिक अनुमान लगाने में कोई औचित्य नहीं है।
खेड़ा ने कहा कि किसी भी बहस का मकसद दर्शकों का ज्ञानवर्धन करना होता है और कांग्रेस फिर से डिबेट में भाग लेगी। चुनाव आयोग की गाइडलाइंस के अनुसार, टीवी चैनल 1 जून को एग्जिट पोल का डेटा और नतीजे दिखा सकते हैं।