समन्वय के साथ मतगणना दायित्व का करें निर्वहन-कलेक्टर सुश्री चौधरी
दुर्ग लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतगणना कार्य के लिए गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक तथा माइक्रो ऑब्जर्वर को आज बी.आई.टी. दुर्ग में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आयोजित प्रशिक्षण में उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों को निर्वाचन आयोग के नियमों के तहत पूरी सतर्कता से मतगणना दायित्व को निर्वहन करने के निर्देश दिए।
प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने सभी गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक एवं माइक्रो आब्जर्वर का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें मतगणना की प्रत्येक बारीकियों को सीखने-समझने कहा। मतगणना से संबंधित सभी जरुरी प्रक्रियाओं तथा महत्वपूर्ण बिंदुओं को अच्छी तरह से समझ लें, ताकि मतगणना करते समय किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो। मतगणना प्रारंभ होने से लेकर संपूर्ण रूप से समाप्ति तक मतगणना कक्ष में गंभीरता और सावधानी बरतनी है।
प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतगणना कार्य की संपूर्ण पहलुओं की विस्तार से जानकारी दी गई। निष्पक्ष एवं पारदर्शिता पूर्ण मतगणना के लिए उपयोगी सुझाव एवं निर्देश दिए गए। मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतगणना के पूर्व की तैयारी, मानव संसाधन एवं अन्य जरूरी संसाधनों की व्यवस्था, ईव्हीएम से मतगणना की प्रक्रिया, मतगणना व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि सीलिंग की प्रक्रिया में पहला पैकेट विधिमान्य बड़ा लिफाफा (प्रारूप-13 ग), दूसरा पैकेट विधिमान्य निर्वाचक का घोषणा (प्रारूप-13 क), तीसरा पैकेट विधिमान्य छोटा लिफाफा (प्रारूप-13 ख), चौथा पैकेट प्रतिक्षेपित छोटा लिफाफा (प्रारूप-13 ख) का जो बड़े लिफाफे (प्रारूप-13 ग) में रखकर सील किया जाएगा। पांचवा बड़ा पैकेट डाकमतों के बण्डल का। सीयू एवं वीवीपैट की सीलिंग प्रत्येक विधानसभा से मतगणना के लिए मतगणना स्थल पर केवल सीयू एवं प्रत्येक विधानसभा से निर्धारित वीवीपैट लाया जाएगा बाकी सभी बीयू एवं निर्धारित वीवीपैट को छोड़कर सभी वीवीपैट स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रहेगा। अंतिम परिणाम की घोषणा उपरांत सीलिंग कार्य मतगणना में लगे अधिकारी एवं सहायक द्वारा सम्पन्न कराया जाएगा। प्रशिक्षण में एडीएम श्री अरविंद एक्का, संयुक्त कलेक्टर श्री हरवंश मिरी, एसडीएम पाटन श्री दीपक निकुंज, एसडीएम भिलाई-3 श्री महेश राजपूत, एसडीएम धमधा श्री सोनल डेविड भी उपस्थित थे।
लोकसभा निर्वाचन 2024: मतगणना स्थल में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त
दुर्ग। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत 04 जून 2024 को श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल विश्वविद्यालय जुनवानी भिलाई में मतगणना कार्य किया जाना है। निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार मतगणना स्थल के संपूर्ण व्यवस्था के नोडल अधिकारी श्री अश्वनी कुमार देवांगन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग तथा श्री लोकेश चन्द्राकर आयुक्त नगर पालिका निगम दुर्ग संयुक्त रूप से नियुक्त किये गए है। इसके अलावा मतगणना स्थल में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु नोडल अधिकारी/सहायक नोडल अधिकारी/सहयोगी अधिकारी/कर्मचारी की नियुक्ति की गयी है। उक्त आदेश के अतिरिक्त संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था, मतगणना हेतु पास जारी किये जाने तथा मतगणना उपरांत सिलिंग कार्य हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए है। जिसके अंतर्गत मतगणना स्थल में संपूूर्ण सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस अधीक्षक दुर्ग को, मतगणना हेतु समस्त प्रकार के पास जारी किये जाने हेतु श्रीमती योगिता देवांगन अपर कलेक्टर दुर्ग एवं मतगणना उपरांत सिलिंग कार्य हेतु श्रीमती मोनिका वर्मा आयुक्त नगर पालिक निगम रिसाली एवं श्री डी.एस.वर्मा उपसंचालक जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग दुर्ग को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
28 मई विश्व माहवारी दिवस के अवसर पर संकुल एवं पंचायत स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन
ग्राम पंचायत स्तर पर माहवारी स्वच्छता सप्ताह का होगा आयोजन
माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता लाने स्वच्छताग्राही स्व-सहायता समूह करेंगे कार्य
192 ग्रामों में सेनेटरी पेड के क्रय-विक्रय हेतु वर्ल्ड बैंक परफारमेंस ग्रांट से 25 लाख की चक्रिय निधि जारी
दुर्ग। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत माहवारी स्वच्छता प्रबंधन मुख्य घटक के रूप में सम्मिलित है। इस हेतु 28 मई को प्रतिवर्ष विश्व माहवारी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी अनुक्रम में जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता लाने हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायतों में महिला स्व-सहायता समूह, किशोरी बालिकाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानीन, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, शाला शिक्षक, ग्रामीणों के साथ माहवारी स्वच्छता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अतंर्गत ग्राम पंचायत कोलिहापुरी जनपद पंचायत दुर्ग एवं ग्राम पंचायत ढौर जपनद पंचायत दुर्ग में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दुर्ग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार ग्राम पंचायत पथरिया (सह) जनपद पंचायत धमधा में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धमधा एवं वाटरएड संस्था, ग्राम पंचायत लिटिया जनपद पंचायत धमधा में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धमधा, ग्राम पंचायत सेलूद जनपद पंचायत पाटन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाटन एवं वाटरएड संस्था तथा ग्राम पंचायत धौराभाठा जनपद पंचायत पाटन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाटन एवं समर्थन संस्था द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग श्री अश्विनी कुमार देवांगन ने परिपत्र जारी कर जनपद पंचायत दुर्ग, धमधा एवं पाटन के कार्यपालन अधिकारियों को उनके द्वारा की जा रही कार्यवाही की जानकारी देने कहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत स्तर पर माहवारी स्वच्छता सप्ताह का आयोजन किया जायेगा। जिले के कुल 192 ग्रामों के स्वच्छाग्राही स्व-सहायता समूहों को वर्ल्ड बैंक परफारमेंस ग्रांट से कुल 25 लाख रूपए की राशि चक्रिय निधि माहवारी स्वच्छता अंतर्गत सेनेटरी पेड के क्रय-विक्रय हेतु जारी की गई है। इन समूहों द्वारा विशेष प्रचार-प्रसार एवं प्रत्येक महिला तक माहवारी स्वच्छता की जानकारी प्रसारित करने हेतु निर्देशित किया गया है। मनरेगा अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों में डीप बरियल पीट का निर्माण करने कहा गया है। संकुल एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित गतिविधियों की प्रतिवेदन सह फोटोग्राफ्स कार्यालय जिला पंचायत दुर्ग को प्रेषित की जाएगी।
27 मई से 15 जून 2024 तक जिले में चलाया जा रहा है जल सुरक्षा कार्यक्रम अभियान
अभियान के अंतर्गत 60 ग्राम पंचायतों में जल संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में की जाएंगी विभिन्न गतिविधियां
दुर्ग। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में 27 मई से 15 जून 2024 तक जल सुरक्षा कार्यक्रम अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत् ग्राम पंचायतों में जल सुरक्षा चौपाल व शपथ कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जल सुरक्षा सूत्र में विभिन्न गतिविधियों का संचालन हो रहा है। जिसके अंतर्गत समस्त शासकीय भवनों में वाटर हार्वेस्टींग सिस्टम की मरम्मत साफ सफाई एवं नवीन निर्माण, ग्राम पंचायतों में जल वाहिनी दीदीयों की सभा का आयोजन, ग्राम पंचायतों में स्थित तालाबों में डिसिल्टिंग कार्य, वर्षा जल को संचित करने हेतु रिचार्ज पिट का निर्माण, सभी ग्राम/नगर वार्डों में नगर निकाय स्तर पर जल स्त्रोत की सफाई का कार्य, पेय जल स्त्रोतों के पास सोखता गड्ढों की साफ सफाई एवं निर्माण, प्राकृतिक वर्षा जल बहाव क्षेत्र (नालो) में गाद की साफ सफाई, वर्षा जल संचयन हेतु जल अवशोषण गड्ढो का निर्माण, मृदा में नमी की मात्रा का परीक्षण एवं नालों में जल बहाव की मात्रा का परीक्षण, कुओं की साफ सफाई एवं मरम्मत, वर्षा जल संरक्षण हेतु समस्त विभागों की कार्यशाला का आयोजन, भूमिगत जल संचयन हेतु डाईक निर्माण, ग्राम पंचायत के युवाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों में जल सुरक्षा की जागरूकता हेतु शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन, ग्राम पंचायतो में नवीन तालाबों एवं डबरियों का निर्माण, मल्चिंग, फसल चक्र और जैविक खेती तकनीकों जैसी प्रथाओं को बढ़ावा देना जो मिट्टी की नमी को संरक्षित करने और कृषि में पानी की खपत को कम करने हेतु प्रयास इत्यादि कार्य शामिल है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग श्री अश्विनी देवांगन ने बताया कि 60 ग्राम पंचायतो में जल सुरक्षा चौपाल का आयोजन होगा। विकासखण्ड धमधा अंतर्गत खेरधा, मुड़पार, बरहापुर, देवरी, धौराभाठा, तरकोरी, बिरेभाठ (हिरेतरा), अकोला, नंदिनीखुंदिनी, पिटौरा, मोहलाई, ठेंगाभाट, नवागांव (स), साल्हेखुर्द, पुरदा, घोंठा, ढौर हि., लंहगा, पोटिया (में), बिरेझर ग्रामों में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी प्रकार विकाखण्ड दुर्ग अंतर्गत ग्राम पुरई, रिसामा, धनोरा, बोरई, घुघसीडीह, अण्डा, बासीन, अंजांेरा ख, थनौद, चंदखुरी, कोलिहापुरी, नगपुरा, मचांदुर, जेवरा, करंजाभिलाई, मोहलाई, झोला, समोदा, ननकट्ठी, निकुम ग्रामों में एवं विकासखण्ड पाटन के अतर्गत जामगांव (एम), गाड़ाडीह, सेलुद, सांतरा, टेमरी, बेल्हारी, जामगांव (आर), कसही, परसाही, धमना, रानीतराई, लोहरसी, तर्रा, चीचा, सिकोला, दरबारमोखली, बेलौदी, करगा, रवेली, सावनी इत्यादि ग्रामों में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
जिला स्तरीय समर कैम्प का शुभारंभ
समर कैम्प में विभिन्न स्कलों से 140 विद्यार्थी हुए शामिल
दुर्ग। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश के परिपालन में आज जिला स्तरीय समर कैम्प का शुभारंभ विश्वद्वीप पब्लिक स्कूल दुर्ग में हुआ। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग श्री अश्वनी देवांगन के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में जिले के प्राथमिक/माध्यमिक/हाईस्कूल/हायर सेकण्डरी स्कूलों के 140 बच्चों ने समर कैम्प में अत्यंत उत्साह के साथ भाग लिये। बच्चों के साथ उनके पालक एवं शिक्षक भी उपस्थित रहे। शिक्षा विभाग के विशेषज्ञ शिक्षकों की मदद से गायन, वादन, नृत्य, रंगोली, मेहंदी तथा शतरंज और कैरम की खेल एवं अन्य गतिविधियों में विद्यार्थियों ने जोश के साथ भाग लिया। मुख्य अतिथि की आसंदी से अपने सम्बोधन में सीईओ श्री अश्वनी देवांगन ने कहा कि इस समर कैम्प का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को उभारना एवं उन्हें सही दिशा देना है। उन्हांेने इस आयोजन में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दी। जिला मिशन समन्वयक श्री सुरेन्द्र पाण्डेय ने समर कैम्प के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए समस्त विधाएँ जिन पर बच्चों के साथ गतिविधियों होनी है उसके बारे में बताया। स्कूली छात्रा कविता पुराणिक द्वारा स्वागत नृत्य तथा डॉ. सरिता साहू द्वारा छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन जे. मनोहरण, ए.डी.पी.ओ. द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री विवेक शर्मा, श्री आई.के. रामटेके, श्रीमती रश्मि नाथ, श्रीमती सीता अग्रवाल सहित सभी विधाओं के विशेषज्ञ उपस्थित रहें। समर कैम्प में पी.एम.यू. कलेक्टोरेट से आयाज सिद्दीकी एवं सुश्री यामिनी भी उपस्थित रही। प्रथम दिवस के कैम्प को सफल बनाने में संकुल समन्वयकों तथा शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।