मॉर्निंग वॉक के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर दंपति की मौत, नाती सुरक्षित

दुर्ग के नंदनी थाना क्षेत्र में हुआ दर्दनाक हादसा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

दुर्ग जिले के नंदनी थाना क्षेत्र में सुबह की सैर के दौरान हादसा

अहिवारा बाईपास से गुजरते समय एक ट्रैक्टर ट्रॉली खुल जाने से पीछे चल रहे दंपति इसकी चपेट में आ गए

नुमान साहू (55) और प्रीतिन साहू (48) की मौत

नुमान साहू अहिवारा में आशा फोटो स्टूडियो के संचालक थे

हादसे में दंपति का नाती बाल-बाल बच गया

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज किया और जांच शुरू की

       दुर्ग। दुर्ग जिले के नंदनी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। मॉर्निंग वॉक पर निकले एक दंपति और उनके नाती को एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने चपेट में ले लिया। इस हादसे में पति और पत्नी की मृत्यु हो गई है, जबकि उनका नाती बच गया।

       प्राप्त जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी अपने नाती के साथ सुबह की सैर पर निकले थे। जब वे अहिवारा बाईपास के पास पहुंचे, तो एक ट्रैक्टर दो ट्रॉली लेकर वहां से गुजर रहा था। अचानक पीछे की एक ट्रॉली खुल गई, जिससे पीछे चल रहे दंपति इसकी चपेट में आ गए और उनकी मृत्यु हो गई। हादसे में बच गया उनका नाती सुरक्षित है। मृतकों की पहचान 55 वर्षीय नुमान साहू और 48 वर्षीय प्रीतिन साहू के रूप में हुई है। नुमान साहू अहिवारा में आशा फोटो स्टूडियो चलाते थे। नंदनी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *