प्रेस विज्ञप्ति
नववर्ष 2025 पर भिलाई इस्पात मज़दूर संघ के महामन्त्री चन्ना केशवलू के नेतृत्व में भिलाई इस्पात मज़दूर संघ यूनियन का प्रतिनिधि मण्डल भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बन दास गुप्ता एवं E D P&A श्री पवन कुमार मुख्य महाप्रबंधक श्री संदीप माथुर महाप्रबंधक वर्क्स श्री सूरज सोनी महाप्रबंधक मांइस श्री जे . एन .ठाकुर उप महाप्रबंधक श्री राजीव कुमार से मुलाक़ात कर नववर्ष की बधाई दी ।भिलाई इस्पात मज़दूर संघ यूनियन से महामन्त्री चन्ना केशवलू, उपाध्यक्ष सन्नी ईपपन,डिल्ली राव,संयुक्त महामन्त्री वशिष्ठ वर्मा,गौरव कुमार,संजय कुमार साकुरे उपस्थित थे । 28 को हड़ताल में शामिल उन संयंत्र कर्मी जिनका प्रमोशन 1 जनवरी 2025 को होनी थी जिसे प्रबंधन ने हड़ताल में शामिल होने के कारण रोका गया था आज BIMS की पहल एवं श्री माथुर (मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक), के साथ प्रतिनिधि मंडल ने चर्चा किया मुख्य महाप्रबंधक ने आश्वासन दिया कि इस मामले को संज्ञान में लेकर शीघ्र ही पीड़ितों को पदोन्नती की जाएगी l चर्चा के दौरान बैठक में श्री जे एन ठाकुर (महाप्रबंधक माइंस), श्री विकास चन्द्र (महाप्रबंधक आई आर) श्री सूरज सोनी महाप्रबंधक वर्क्स उपस्थित थे l