जशपुरनगर : जल जीवन मिशन से अब गांव के घर तक मिल रहा शुद्ध पेयजल
जिले में 1 लाख 47 हजार से अधिक कार्य पूर्ण
जशपुरनगर 18 नवम्बर 2024
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जल जीवन मिशन योजना के तहत् लोगों को हर घर तक शुद्ध पेजय जल की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
जल जीवन मिशन के तहत् जशपुर जिले में 1 लाख 99 हजार 930 कार्य करने का लक्ष्य रखा गया था। इसमें 1 लाख 47 हजार 500 कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इनमें से 62 हजार 930 में शुद्ध पेयजल की सुविधा सतत् रूप से दी जा रही है। इनमें मुख्यालय से 25 कि.मी. दूरी पर स्थित जंगल के किनारे बसा ग्राम बोड़ोकच्छार ग्राम शामिल हैं। जहां में 96 क्रियाशील घरेलु नल कनेक्शन के माध्यम से घर-घर तक शुद्व पेय जल पहूंचाया जा रहा है। घर पर पानी आने से सभी ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया है।
जल जीवन मिशन के आने से पूर्व ग्रामीण अपनी पानी की दैनिक आवश्यकताओं के लिए हैण्डपम्प एवं कुओं पर निर्भर रहते थे, मुख्यतः महिलायें पानी भरने के कार्यों को करती थी जिसमें दिनों का काफी समय लग जाया करता था एवं मौसमों की वजह से गर्मियों में जल स्तर का नीचे जाने से नलकूप में पानी देर से आना अथवा नहीं आने की समस्या एवं बारिसों के पानी से तबीयत ज्यादा खराब होने की समस्याएं रहती थी।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एस.बी.सी ने बताया कि बोड़ोकच्छार में योजना के अंतर्गत 2 एकल ग्राम नल जल योजनाएं लगी है जिसमें एक 12 मी. उंचाई की सोलर योजना लगी है। जिसकी क्षमता 10000 ली. की है। जिससे 32 परिवारों को पीने का पानी पर्याप्त हो जाता है और दूसरी बिजली संचालित योजना है। जिससे 60 परिवारों को पानी पहुंचाया जा रहा है। जिसमें 12 मी. उंचाई की 10000 ली. क्षमता की टंकीयां लगाई गई है।
जल जीवन मिशन के आने के बाद अब गांव के हर घर में नल से पानी आ रहा है जिससे अब पानी भरने नहीं जाना पड़ता एवं दिन का काफी समय बचता है योजना के आने से अब पानी जांच कर उपयोग में ला रहे हैं जिससे जल जनित बीमारियॉं बाकी सालों के मुकाबले काफी कम हो गई है। आज की स्थिती में योजना के ग्राम आये एवं चालू हुए डेढ़ साल से उपर हो गया है सभी ग्रामीण काफी खुश है वे टंकी की सफाई भी करते हैं, गांव में पानी की समस्या पूर्ण खत्म हो गई